ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने पूर्व सीएम के खिलाफ दर्ज केस लिया वापस, कहा- बदले या द्वेष की भावना से सरकार नहीं करेगी काम - हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर दिखाई दरियादिली

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्कालीन मुख्यमंत्री पर किए गए केस को वापस ले लिया है. रघुवर दास ने विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी थाना मिहिजाम में शिकायत दर्ज करायी थी.

CM Hemant Soren withdraws case filed against Raghubar Das
फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 6:48 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक बार फिर दरियादिली का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ एसटी-एससी धारा के तहत जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना में दर्ज कराया गया केस वापस ले लिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को पत्र लिखकर केस में आगे कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं करने की सूचना दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दिल में पूर्व मुख्यमंत्री दास के खिलाफ कोई द्वेष या बदले की भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ झारखंड को दिशा देना चाहते हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 में चुनावी सभा के दौरान रघुवार दास ने जातिसूचक टिप्पणी किया था, जिससे वो से दु:खी होकर एसटी-एससी थाने में उनके खिलाफ सनहा दर्ज कराया था, लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया है और वो नहीं चाहते कि इस मामले को आगे बढ़ाया जाए. अब आपसी मतभेद का कोई मतलब नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें इस राज्य का सर्वांगीण विकास करना है, हम सकारात्मक सोच के साथ चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि राज्य को सही दिशा की ओर ले जाया जाए.

इसे भी पढ़ें:- बाबूलाल मरांडी को घोषित करें नेता प्रतिपक्ष, नहीं तो कार्यवाही रहेगी बाधित: अनंत ओझा

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा में मेरे विरुद्ध जातिसूचक उपनाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिससे दु:खी होकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) के तहत मिहिजाम थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन सम्यक विचारोपरांत उस मामले को वापस लेने का निर्णय लिया है. पत्र में लिखा है कि मिहिजाम थाना कांड संख्या 110/19, दिनांक 25-12-2019, धारा-504/506/404 भाoदoविo एवं 3(r)(s) अनुoजाo/अनुoजनo जाo अत्याचार अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) में आगे कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है.

विधानसभा चुनाव के दौरान रघुवर ने की थी जातिसूचक टिप्पणी

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरुद्ध हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी थाना मिहिजाम में शिकायत दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर उनके लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. जामताड़ा के मिहिजाम में रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक बार फिर दरियादिली का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ एसटी-एससी धारा के तहत जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना में दर्ज कराया गया केस वापस ले लिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को पत्र लिखकर केस में आगे कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं करने की सूचना दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दिल में पूर्व मुख्यमंत्री दास के खिलाफ कोई द्वेष या बदले की भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ झारखंड को दिशा देना चाहते हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 में चुनावी सभा के दौरान रघुवार दास ने जातिसूचक टिप्पणी किया था, जिससे वो से दु:खी होकर एसटी-एससी थाने में उनके खिलाफ सनहा दर्ज कराया था, लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया है और वो नहीं चाहते कि इस मामले को आगे बढ़ाया जाए. अब आपसी मतभेद का कोई मतलब नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें इस राज्य का सर्वांगीण विकास करना है, हम सकारात्मक सोच के साथ चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि राज्य को सही दिशा की ओर ले जाया जाए.

इसे भी पढ़ें:- बाबूलाल मरांडी को घोषित करें नेता प्रतिपक्ष, नहीं तो कार्यवाही रहेगी बाधित: अनंत ओझा

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा में मेरे विरुद्ध जातिसूचक उपनाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिससे दु:खी होकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) के तहत मिहिजाम थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन सम्यक विचारोपरांत उस मामले को वापस लेने का निर्णय लिया है. पत्र में लिखा है कि मिहिजाम थाना कांड संख्या 110/19, दिनांक 25-12-2019, धारा-504/506/404 भाoदoविo एवं 3(r)(s) अनुoजाo/अनुoजनo जाo अत्याचार अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) में आगे कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है.

विधानसभा चुनाव के दौरान रघुवर ने की थी जातिसूचक टिप्पणी

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरुद्ध हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी थाना मिहिजाम में शिकायत दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर उनके लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. जामताड़ा के मिहिजाम में रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.