ETV Bharat / state

सीधी नियुक्ति मामला: 3 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन 12 खिलाड़ियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:28 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) तीन अगस्त को प्रोजेक्ट भवन (project building) के सभागार में सीधी नियुक्ति के लिए चयनित 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

CM Hemant Soren will hand over appointment letter to players
सीधी नियुक्ति मामला: 3 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन 12 खिलाड़ियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रांची: सीधी नियुक्ति के तहत खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है. जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर प्रोजेक्ट भवन के सभागार में सीधी नियुक्ति के लिए चयनित बाकी 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

इसे भी पढ़ें- खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

इनमें से तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर समेत 9 खिलाड़ियों को आरक्षी पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. राज्य के खिलाड़ियों का चयन राज्य सरकार ने सीधी नियुक्ति के लिए किया था. 29 दिसंबर 2020 को एक खिलाड़ी और 17 मार्च 2021 को सीएम 28 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र दे चुके हैं. वहीं, 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला था. खेल विभाग की ओर से कहा गया था कि बाकी बचे खिलाड़ियों को बाद में कुछ कागजातों की जांच कर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसी कड़ी में अब खेल विभाग की ओर से 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है.

खेल मंत्री भी रहेंगे मौजूद

जब इन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा, उस दौरान खेल विभाग के पदाधिकारियों के अलावा खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.


इन खिलाड़ियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

सब इंस्पेक्टर के पद पर मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद और भाग्यवती चानू को नियुक्त किया जाएगा. वहीं, आरक्षी के पद पर विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान और रीना कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. हालांकि जानकारी मिल रही है कि रीना कुमारी ने आरक्षी पद पर नियुक्ति लेने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो फिलहाल कोच के रूप में कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें- सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन, सीएम के प्रति दिखा आक्रोश

खिलाड़ियों ने किया था प्रदर्शन

बता दें कि 6 अक्टूबर 2020 को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के खिलाड़ियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. सीधी नियुक्ति के लिए खेल विभाग की ओर से कुल 33 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन खिलाड़ियों ने खेल विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने की बात कही, जिससे खिलाड़ी काफी दुखी और आक्रोशित थे.

रांची: सीधी नियुक्ति के तहत खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है. जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर प्रोजेक्ट भवन के सभागार में सीधी नियुक्ति के लिए चयनित बाकी 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

इसे भी पढ़ें- खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

इनमें से तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर समेत 9 खिलाड़ियों को आरक्षी पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. राज्य के खिलाड़ियों का चयन राज्य सरकार ने सीधी नियुक्ति के लिए किया था. 29 दिसंबर 2020 को एक खिलाड़ी और 17 मार्च 2021 को सीएम 28 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र दे चुके हैं. वहीं, 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला था. खेल विभाग की ओर से कहा गया था कि बाकी बचे खिलाड़ियों को बाद में कुछ कागजातों की जांच कर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसी कड़ी में अब खेल विभाग की ओर से 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है.

खेल मंत्री भी रहेंगे मौजूद

जब इन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा, उस दौरान खेल विभाग के पदाधिकारियों के अलावा खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और डीजीपी नीरज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.


इन खिलाड़ियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

सब इंस्पेक्टर के पद पर मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद और भाग्यवती चानू को नियुक्त किया जाएगा. वहीं, आरक्षी के पद पर विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान और रीना कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. हालांकि जानकारी मिल रही है कि रीना कुमारी ने आरक्षी पद पर नियुक्ति लेने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो फिलहाल कोच के रूप में कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें- सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन, सीएम के प्रति दिखा आक्रोश

खिलाड़ियों ने किया था प्रदर्शन

बता दें कि 6 अक्टूबर 2020 को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के खिलाड़ियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. सीधी नियुक्ति के लिए खेल विभाग की ओर से कुल 33 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन खिलाड़ियों ने खेल विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने की बात कही, जिससे खिलाड़ी काफी दुखी और आक्रोशित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.