ETV Bharat / state

ईडी दफ्तर जाने से पहले मीडिया से मुखातिब होंगे सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो कार्यकर्ताओं के महाजुटान पर भाजपा ने जताया एतराज - यूपीए विधायक दल की बैठक

सीएम हेमंत सोरेन 17 नंवबर को ईडी के सामने उपस्थित होंगे. उससे पहले करीब 10 वे मीडिया को संबोधित करेंगे इसके बाद करीब 11 बजे वह ईडी ऑफिस के लिए रवाना हो जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:26 PM IST

रांची: सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर को ईडी की नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय के हीनू स्थित दफ्तर में उपस्थित होंगे. इससे पहले करीब 10 बजे वे मीडिया को संबोधित करेंगे. सीएम जब रांची में ईडी के कार्यालय में जाएंगे उस दौरान रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं का महाजुटान होगा.

ये भी पढ़ें: जब तक ईडी दफ्तर में रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, तब तक मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे यूपीए के विधायक


झारखंड में सियासी हलचल तेज है. एक तरफ मुख्यमंत्री आवास में बुधवार शाम यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक दल की बैठक वर्चुअल मोड में आनन-फानन में बुलाई गई. यूपीए विधायक दल की बैठक में जहां 17 नवंबर को ईडी दफ्तर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाजिर होने को लेकर मंत्रणा होती रही. वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता हेमंत हटाओ अभियान पर चर्चा करते रहे.

यूपीए विधायक दल की बैठक के बाद गुरुवार 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया. गुरुवार को ईडी दफ्तर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे और उसके बाद करीब 11 बजे अपने सरकारी आवास से रवाना होंगे. इससे पहले सभी यूपीए विधायक और सरकार के मंत्री सीएम आवास पहुंचेंगे. ईडी से पूछताछ खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के वापस सीएम आवास लौटने तक सभी यूपीए विधायक सीएम आवास में ही रहेंगे.

इधर, मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने को लेकर झामुमो ने अपने कार्यकर्ताओं का महाजुटान रांची में किया है जो मोरहाबादी मैदान में सुबह से ही कार्यकर्ता जुटेंगे. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सीएम के ईडी दफ्तर में कल उपस्थित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि ईडी की नोटिस का जवाब देने मुख्यमंत्री जरूर जायेंगे. झामुमो नेता और सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने के दौरान कार्यकर्ता अगर साथ में जायेंगे तो उन्हें कौन रोकेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की ईडी दफ्तर से लौटने तक यूपीए के सभी विधायक मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी यूपीए विधायकों को रांची में रहने को कहा गया है.

ईडी के समक्ष मुख्यमंत्री के जाने के लिए यूपीए कार्यकर्ताओं के महाजुटान पर तंज किया है. भाजपा नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा है की महाजुटान कर संवैधानिक संस्थाओं को डराने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी सूरत में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने गलत नहीं किया है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है, मगर जिस तरह से माहौल बनाया जा रहा है उसे लगता है कि मुख्यमंत्री डरे हुए हैं.

सीपी सिंह ने कहा कि इस मामले में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है यह मामला मुख्यमंत्री और ईडी के बीच में है इस संबंध में भाजपा का कोई लेना देना नहीं है आज की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीपी सिंह ने कहा की भाजपा सालों भर संगठन के कार्यक्रमों को लेकर तैयारी में जुटी रहती है. इसी के तहत इन दिनों हेमंत हटाओ भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान कार्यक्रम चल रहा है जिसको लेकर बैठक हुई. पार्टी के नेताओं ने प्रखंड और मंडल स्तर पर आंदोलन खत्म होने के बाद जिला स्तर पर कैसे प्रभावी रूप से आंदोलन किया जाए इसको लेकर रणनीति बनाई गई.

रांची: सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर को ईडी की नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय के हीनू स्थित दफ्तर में उपस्थित होंगे. इससे पहले करीब 10 बजे वे मीडिया को संबोधित करेंगे. सीएम जब रांची में ईडी के कार्यालय में जाएंगे उस दौरान रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं का महाजुटान होगा.

ये भी पढ़ें: जब तक ईडी दफ्तर में रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, तब तक मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे यूपीए के विधायक


झारखंड में सियासी हलचल तेज है. एक तरफ मुख्यमंत्री आवास में बुधवार शाम यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक दल की बैठक वर्चुअल मोड में आनन-फानन में बुलाई गई. यूपीए विधायक दल की बैठक में जहां 17 नवंबर को ईडी दफ्तर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाजिर होने को लेकर मंत्रणा होती रही. वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता हेमंत हटाओ अभियान पर चर्चा करते रहे.

यूपीए विधायक दल की बैठक के बाद गुरुवार 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी दफ्तर में उपस्थित होने का निर्णय लिया गया. गुरुवार को ईडी दफ्तर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे और उसके बाद करीब 11 बजे अपने सरकारी आवास से रवाना होंगे. इससे पहले सभी यूपीए विधायक और सरकार के मंत्री सीएम आवास पहुंचेंगे. ईडी से पूछताछ खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के वापस सीएम आवास लौटने तक सभी यूपीए विधायक सीएम आवास में ही रहेंगे.

इधर, मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने को लेकर झामुमो ने अपने कार्यकर्ताओं का महाजुटान रांची में किया है जो मोरहाबादी मैदान में सुबह से ही कार्यकर्ता जुटेंगे. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सीएम के ईडी दफ्तर में कल उपस्थित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि ईडी की नोटिस का जवाब देने मुख्यमंत्री जरूर जायेंगे. झामुमो नेता और सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने के दौरान कार्यकर्ता अगर साथ में जायेंगे तो उन्हें कौन रोकेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की ईडी दफ्तर से लौटने तक यूपीए के सभी विधायक मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी यूपीए विधायकों को रांची में रहने को कहा गया है.

ईडी के समक्ष मुख्यमंत्री के जाने के लिए यूपीए कार्यकर्ताओं के महाजुटान पर तंज किया है. भाजपा नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा है की महाजुटान कर संवैधानिक संस्थाओं को डराने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी सूरत में संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने गलत नहीं किया है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है, मगर जिस तरह से माहौल बनाया जा रहा है उसे लगता है कि मुख्यमंत्री डरे हुए हैं.

सीपी सिंह ने कहा कि इस मामले में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है यह मामला मुख्यमंत्री और ईडी के बीच में है इस संबंध में भाजपा का कोई लेना देना नहीं है आज की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीपी सिंह ने कहा की भाजपा सालों भर संगठन के कार्यक्रमों को लेकर तैयारी में जुटी रहती है. इसी के तहत इन दिनों हेमंत हटाओ भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान कार्यक्रम चल रहा है जिसको लेकर बैठक हुई. पार्टी के नेताओं ने प्रखंड और मंडल स्तर पर आंदोलन खत्म होने के बाद जिला स्तर पर कैसे प्रभावी रूप से आंदोलन किया जाए इसको लेकर रणनीति बनाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.