रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने संक्रमण को कम करने का श्रेय उन लोगों को दिया है, जो रात-दिन इस काम में जुटे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी चिंता जताई है कि संक्रमण का पीक आना बाकी है. इसलिये सरकार ने SOP बनाया है.
इसे भी पढ़ें- क्या 27 मई के बाद भी झारखंड में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानिए क्या कहते हैं नेता
![cm hemant soren tweeted about current position of corona in jharkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11863370_im.jpg)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राज्य में रिकवरी रेट 90 % से ज्यादा हो गया है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर भी 4 % के आस पास है. ये आंकड़े कोरोना से हमारे संघर्ष में उत्साहवर्धक हैं और इसके लिए लिए मैं स्वास्थ्यकर्मियों समेत कोरोना के खिलाफ मुहिम में लगे हर एक कर्मचारी और राज्य की जनता का अभिनंदन करता हूँ. लेकिन मेरे मुताबिक कोरोना का पीक अभी पार नहीं हुआ है. जब तक राज्य में कोरोना से एक झारखंडी की भी मौत हो रही है, तब तक वो पीक है, खतरा है और हम ना खुश हो सकते हैं और ना ही चैन से बैठ सकते हैं.
मौजूदा हालातों पर सीएम ने जताई चिंता
बता दें कि कोविड-19 अस्पतालों में 17 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं, तो वहीं काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सीएम का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में और तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है. तीसरे चरण की तैयारी के लिए एसओपी बनाने समेत अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि वैक्सीन निबंधन में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं और जल्द ही इससे निजात मिलेगी. बस आप सबसे प्रार्थना है कि बिना मास्क घरों से ना निकलें.
जनता को क्रेडिट
18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए खरीदे जा रहे वैक्सीन को लेकर सीएम ने जनता के ही टैक्स से खरीदा हुआ बताया. राज्य की जनता को क्रेडिट देते हुई ट्वीट में लिखा है कि वैक्सीन आपके टैक्स के पैसों से ही आपको निःशुल्क दी जा रही है और ये पूरी तरह सुरक्षित है. अतः खुद लें और अपने आस पड़ोस में भी लोगों को इसे लेने के लिए प्रोत्साहित करें.