रांची: अपनी पत्नी के इलाज के लिए भीख मांगकर पैसे जुटा रहे दिव्यांग भगन ठाकुर के दर्द ने जब मुख्यमंत्री के दरवाजे पर दस्तक दी, तो पूरा स्वास्थ्य महकमा एक्टिव हो गया. मुख्यमंत्री इस बात से बेहद नाराज थे कि जब भगन ठाकुर को राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल यानी रिम्स के निदेशक से मिलने के लिए भेजा गया था तो फिर उन्हें क्यों नहीं मिलने दिया गया.
सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को किया ट्वीट
दरअसल, रिम्स के गार्ड को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि खुद सीएम ने उन्हें निदेशक से मिलने के लिए भेजा है. यह बात जब सीएम तक पहुंची तो बिना वक्त गवाए सीएम ऑफिस ने ट्विटर के जरिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मामले में संज्ञान लेते हुए बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा. ट्विटर पर मिले इस निर्देश पर पहल करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची के डीसी को इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया.
इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र बोले- किसानों की उपेक्षा कर कोई भी सरकार नहीं चल सकती
महिला का चल रहा रिम्स में इलाज
प्रशासन तक बात पहुंचते ही सिस्टम एक्टिव हो गया. दिव्यांग भगन ठाकुर की पत्नी राधा देवी को रिम्स में भर्ती करा दिया गया. उसके पैर की हड्डी टूटी हुई है. डॉ. विजय कुमार की देखरेख में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को बताया है कि राधा देवी के पैर की हड्डी कई जगह टूटी हुई है. पैर का सी.टी.एंजियोग्राफी हो चुका है. आज एक्सटर्नल फिक्सेटर लगाया जाएगा. अब भगन ठाकुर खुश हैं, हालाकि इस घटना से यह बात साफ हो गई कि रिम्स में गरीबों को इलाज के लिए भटकाया जाता है.