रांची: झारखंड में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है. इसी कड़ी में आज लेह से 60 प्रवासी मजदूर विमान से रांची पहुंचेगे. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लद्दाख डीसी सहित कई अधिकारियों के धन्यावाद दिया.
60 प्रवासी मजदूर विमान से पहुचेंगे रांची
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए झारखंड की हेमंत सरकार दिन-रात जुटी हुई है. इसी कड़ी में आज झारखंड एक और इतिहास का गवाह बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से लद्दाख के बटालिक स्थित लेह के गोरगोदोह गांव में फंसे 60 प्रवासी श्रमिकों को विशेष विमान से रांची लाया जा रहा है.
सरकार प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हम अपने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी सरकार 60 श्रमिकों को विमान से वापस रांची ला रही है जो बटालिक, कारगिल और लेह में फंसे हुए थे. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लद्दाख के डीसी, डीजी बीआरओ और लोकल बीआरओ अधिकारी, स्पाइस जेट और इंडिगो 6ई की टीम को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि स्पाइस जेट का विमान आज 12 बजे लेह से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. यह विमान 2 बजे दिल्ली पहुंचेगा और शाम को 6 बजे इंडिगो की एक फ्लाइट दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेगी जो शाम 8 बजे रांची पहुंचेगी. संभव है कि मजदूरों के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री भी एयरपोर्ट पहुंचंगे.