ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने ली समीक्षा बैठक, कहा-जन आकांक्षाओं के अनुरूप बने स्मार्ट सिटी - रांची स्मार्ट सिटी मिशन की बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में रांची स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत भारत सरकार और राज्य मद से व्यय किए जाने के मामले की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रांची में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर को रीडिजाइन कर सचिवालय का निर्माण किया जाए.

cm hemant soren review meeting, सीएम हेमंत सोरेन ने की रिव्यू बैठक
बैठक
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:50 PM IST

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रांची में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर को रीडिजाइन कर सचिवालय का निर्माण किया जाए. उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर की उपयोगिता राज्य हित में हो यह सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. सात एकड़ में बनने वाला कन्वेंशन सेंटर सचिवालय निर्माण के लिए उपयुक्त है.

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के तहत निर्मित होने वाले अर्बन सिविक टावर की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि अस्थायी रूप से काम पर लगे रोक को हटाते हुए इस टावर का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए. निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही ऑक्शन की प्रक्रिया भी शुरू हो. मुख्यमंत्री शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में रांची स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत भारत सरकार और राज्य मद से व्यय किए जाने के मामले की समीक्षा कर रहे थे.

प्रेजेंटेशन से दी जानकारी

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्य प्रगति की बिंदुवार जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजधानी स्थित करम टोली तालाब और अटल वेंडर मार्केट का काम पूरा किया जा चुका है. मुख्यमंत्री को एचईसी क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट सिटी परिसर की विस्तृत जानकारी दी गई.

सीएम ने इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत बन रहे सड़क, ड्रिंकिंग वाटर पाइपलाइन, सीवरेज पाइपलाइन और ट्रांसमिशन लाइन इत्यादि पर कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बन रहे हैं उन इंफ्रास्ट्रक्चर का अधिक से अधिक इस्तेमाल जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के रूप में हो.

राज्य मद से 13 योजनाओं पर हो रहा है काम

बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष यह जानकारी दी गई कि स्मार्ट सिटी के तहत राज्य मद से 13 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर की जानकारी भी दी गई. सीएम ने कहा कि कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर को पब्लिक फ्रेंडली बनाया जाए. उन्होंने कहा कि रांची शहर में स्थापित हो रहे सेंटर जनउपयोगी बने, इसका पूरा ख्याल रखा जाए. इस सेंटर के निर्माण से शहर की यातायात प्रबंधन से लेकर त्वरित आपातकालीन सेवा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में कंवेंशन सेंटर और झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट (जुपमी) का निर्माण प्रगति पर है. स्मार्ट सिटी एरिया को जनता की जरूरतों के हिसाब से विकसित करें.

और पढ़ें- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना

प्रेजेंटेशन में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष डाटा सेंटर, बिरसा मुंडा जेल का रिनोवेशन कार्य प्रगति, बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, रविंद्र भवन, हरमू नदी सौंदर्यीकरण एवं स्मार्ट रोड सहित अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, राजस्व विभाग के सचिव केके सोन, महाप्रबंधक रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन राकेश कुमार नंद कुलियार, परियोजना निदेशक तकनीकी, जुडको रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रांची में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर को रीडिजाइन कर सचिवालय का निर्माण किया जाए. उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर की उपयोगिता राज्य हित में हो यह सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. सात एकड़ में बनने वाला कन्वेंशन सेंटर सचिवालय निर्माण के लिए उपयुक्त है.

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के तहत निर्मित होने वाले अर्बन सिविक टावर की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि अस्थायी रूप से काम पर लगे रोक को हटाते हुए इस टावर का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए. निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही ऑक्शन की प्रक्रिया भी शुरू हो. मुख्यमंत्री शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में रांची स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत भारत सरकार और राज्य मद से व्यय किए जाने के मामले की समीक्षा कर रहे थे.

प्रेजेंटेशन से दी जानकारी

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्य प्रगति की बिंदुवार जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजधानी स्थित करम टोली तालाब और अटल वेंडर मार्केट का काम पूरा किया जा चुका है. मुख्यमंत्री को एचईसी क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट सिटी परिसर की विस्तृत जानकारी दी गई.

सीएम ने इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत बन रहे सड़क, ड्रिंकिंग वाटर पाइपलाइन, सीवरेज पाइपलाइन और ट्रांसमिशन लाइन इत्यादि पर कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बन रहे हैं उन इंफ्रास्ट्रक्चर का अधिक से अधिक इस्तेमाल जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के रूप में हो.

राज्य मद से 13 योजनाओं पर हो रहा है काम

बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष यह जानकारी दी गई कि स्मार्ट सिटी के तहत राज्य मद से 13 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर की जानकारी भी दी गई. सीएम ने कहा कि कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सेंटर को पब्लिक फ्रेंडली बनाया जाए. उन्होंने कहा कि रांची शहर में स्थापित हो रहे सेंटर जनउपयोगी बने, इसका पूरा ख्याल रखा जाए. इस सेंटर के निर्माण से शहर की यातायात प्रबंधन से लेकर त्वरित आपातकालीन सेवा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में कंवेंशन सेंटर और झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट (जुपमी) का निर्माण प्रगति पर है. स्मार्ट सिटी एरिया को जनता की जरूरतों के हिसाब से विकसित करें.

और पढ़ें- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना

प्रेजेंटेशन में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष डाटा सेंटर, बिरसा मुंडा जेल का रिनोवेशन कार्य प्रगति, बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, रविंद्र भवन, हरमू नदी सौंदर्यीकरण एवं स्मार्ट रोड सहित अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, राजस्व विभाग के सचिव केके सोन, महाप्रबंधक रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन राकेश कुमार नंद कुलियार, परियोजना निदेशक तकनीकी, जुडको रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.