ETV Bharat / state

झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी - ईडी की छापेमारी

झारखंड में ईडी ने शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने तीखा प्रहार किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस छापेमारी को भाजपा की गीदड़ भभकी करार दिया है.

cm-hemant-soren
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:53 PM IST

Updated : May 6, 2022, 9:05 PM IST

रांचीः झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में खदान आवंटन मामले में ईडी की छापेमारी और झारखंड के खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल पर छापेमारी पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीखा प्रहार किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मसले पर कहा कि यह बीजेपी की गीदड़ भभकी है. अब उनके पास कुछ कहने और करने के लिए रहा नहीं. झारखंड में 20 साल तक सत्ता में रहे लेकिन कुछ भी काम नहीं करने की वजह से गद्दी चली गई और राज्य हाथ से निकल गया. इसी की बौखलाहट में यह काम किया जा रहा है हालांकि इस बात का उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया कि जो छापेमारी हुई है उसके पीछे की मूल वजह क्या है. लेकिन इतना उन्होंने जरूर कहा कि मैं इस तरह की छापेमारी से ना तो भयभीत हूं ना तो डर रहा हूं. हां उन्होंने बीजेपी पर आरोप जरूर लगाया कि आने वाले समय में अब बीजेपी ईडी का उपयोग पंचायत और सरपंच के संपत्तियों की जांच में भी करेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, डेको कंपनी समेत 5 व्यवसायियों के ठिकानों पर रेड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कि हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति की नई परिभाषा गढ़ने की कोशिश की है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के मैदान में हार जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारों को लेकर वे केंद्र पर दबाव बनाते रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में इन्होंने कुछ किया नहीं इसी वजह से राज्य में सबसे बड़ा दल खोने के साथ साथ सत्ता से भी बाहर हो गए. मुख्यमंत्री ने जेपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का जिक्र करते हुए कहा कि हालत यह है कि अब ईडी सरपंच और मुखिया के चुनाव में भी इसकी जांच करेगी.

रांचीः झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में खदान आवंटन मामले में ईडी की छापेमारी और झारखंड के खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल पर छापेमारी पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीखा प्रहार किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मसले पर कहा कि यह बीजेपी की गीदड़ भभकी है. अब उनके पास कुछ कहने और करने के लिए रहा नहीं. झारखंड में 20 साल तक सत्ता में रहे लेकिन कुछ भी काम नहीं करने की वजह से गद्दी चली गई और राज्य हाथ से निकल गया. इसी की बौखलाहट में यह काम किया जा रहा है हालांकि इस बात का उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया कि जो छापेमारी हुई है उसके पीछे की मूल वजह क्या है. लेकिन इतना उन्होंने जरूर कहा कि मैं इस तरह की छापेमारी से ना तो भयभीत हूं ना तो डर रहा हूं. हां उन्होंने बीजेपी पर आरोप जरूर लगाया कि आने वाले समय में अब बीजेपी ईडी का उपयोग पंचायत और सरपंच के संपत्तियों की जांच में भी करेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, डेको कंपनी समेत 5 व्यवसायियों के ठिकानों पर रेड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कि हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति की नई परिभाषा गढ़ने की कोशिश की है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के मैदान में हार जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारों को लेकर वे केंद्र पर दबाव बनाते रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में इन्होंने कुछ किया नहीं इसी वजह से राज्य में सबसे बड़ा दल खोने के साथ साथ सत्ता से भी बाहर हो गए. मुख्यमंत्री ने जेपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का जिक्र करते हुए कहा कि हालत यह है कि अब ईडी सरपंच और मुखिया के चुनाव में भी इसकी जांच करेगी.

Last Updated : May 6, 2022, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.