रांची/पूर्वी सिंहभूम: राज्य के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को आवाम की सेवा के लिए तनख्वाह मिलता है, लेकिन पूर्व की सरकारें इनसे अपनी सेवा करवाती रही. अब वही कर्मचारी आपकी सेवा में लगे हुए हैं. प्रखंड और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के पोटका में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हिन्दी भाषा के साथ साथ संथाली भाषा में लोगों को बताया कि उनकी सरकार जनहित में क्या-क्या कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सभी बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को पेंशन मिल रहा है.
-
कोई भी बच्ची पढ़ाई नहीं छोड़ेगी। किसान, श्रमिक के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सकें, इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए सरकार बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहयोग करेगी और इसमें गारंटर खुद सरकार बनेगी: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/9OcLcDy9oS pic.twitter.com/ssNNJO0Lmx
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोई भी बच्ची पढ़ाई नहीं छोड़ेगी। किसान, श्रमिक के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सकें, इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए सरकार बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहयोग करेगी और इसमें गारंटर खुद सरकार बनेगी: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/9OcLcDy9oS pic.twitter.com/ssNNJO0Lmx
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023कोई भी बच्ची पढ़ाई नहीं छोड़ेगी। किसान, श्रमिक के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बन सकें, इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए सरकार बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहयोग करेगी और इसमें गारंटर खुद सरकार बनेगी: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/9OcLcDy9oS pic.twitter.com/ssNNJO0Lmx
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023
सीएम ने कहा कि उन बेइमानों ने 20 साल तक शासन चलाया जो राज्य के घोर विरोधी थे. ऐसे लोग आपकी सेवा क्यों करेंगे. तब हमलोगों ने कमर कसा और 2019 में सत्ता हासिल किया. उसी का नतीजा है कि आप सभी को पेंशन और शिक्षा की सुविधा मिल रही है. लाखों एकड़ जमीन में फलदार पेड़ लगाए गये हैं. कर्मचारी आपके दरवाजे पर घूम घूमकर योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं. सावित्रीबाई फूले योजना से 8 लाख बच्चियां जोड़ी जा चुकी हैं.
-
आपके लिए कई योजनाएं हैं। आप सभी इसका लाभ लें। कोई नहीं छूटे। इसका प्रयास किया जा रहा है। यह सरकार सुनती भी है, देखती भी है और घर-घर पहुंचती भी है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/gSRDxJ9ovE pic.twitter.com/RJmKLwyHH8
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आपके लिए कई योजनाएं हैं। आप सभी इसका लाभ लें। कोई नहीं छूटे। इसका प्रयास किया जा रहा है। यह सरकार सुनती भी है, देखती भी है और घर-घर पहुंचती भी है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/gSRDxJ9ovE pic.twitter.com/RJmKLwyHH8
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023आपके लिए कई योजनाएं हैं। आप सभी इसका लाभ लें। कोई नहीं छूटे। इसका प्रयास किया जा रहा है। यह सरकार सुनती भी है, देखती भी है और घर-घर पहुंचती भी है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/gSRDxJ9ovE pic.twitter.com/RJmKLwyHH8
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023
सीएम ने कहा कि सभी बच्चियों के खाते में साइकिल का पैसा भेजा गया. इस काम को पूर्व की सरकार ने वर्षों से लटका रखा था. सीएम ने कहा कि जो बच्चे नौंवी, दसवीं पढ़ेंगे, उन्हें गुरुजी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. आगे की पढ़ाई के खर्च के लिए सरकार गारंटर बनेगी. नौकरी लगने पर आपको धीरे-धीरे पैसे लौटाने होंगे. सीएम ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान मिलना आप सभी का हक है. बहुत जल्द राशन के साथ एक किलो दाल भी दिया जाएगा. साथ ही हर जरुरतमंद को अबुआ आवास दिया जाएगा.
-
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पोटका में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्वी सिंहभूम के 231 पंचायत में तय समय पर अभियान के तहत शिविर का आयोजन कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।@SarkarApkeDwar@DCEastSinghbhum pic.twitter.com/Qtth4RlnM8
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पोटका में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्वी सिंहभूम के 231 पंचायत में तय समय पर अभियान के तहत शिविर का आयोजन कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।@SarkarApkeDwar@DCEastSinghbhum pic.twitter.com/Qtth4RlnM8
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM पोटका में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्वी सिंहभूम के 231 पंचायत में तय समय पर अभियान के तहत शिविर का आयोजन कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।@SarkarApkeDwar@DCEastSinghbhum pic.twitter.com/Qtth4RlnM8
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 7, 2023
सीएम ने कहा कि विपक्ष से पूछो कि 20 साल में हमारे मां-बाप का आंसू क्यों नहीं पोछा. गरीबों को आवास क्यों नहीं मिला, बुजुर्ग और विधवाओं को पेंशन क्यों नहीं मिला. लेकिन विपक्ष वाले ये बातें नहीं करेंगे. ये सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम, आदिवासी, गैर आदिवासी, अगड़ा, पिछड़ा की बात करते हैं. आज इन्हीं महाजनों के यहां मजदूर और ड्राइवर बनकर काम कर रहे हैं. लेकिन हमारी सरकार आपको स्वरोजगार की सुविधा दे रही है. 20 साल तक अंधा, गूंगा, बहरे की तरह सत्ता चलाती रही यहां की सरकारें. इनसे हिसाब मांगना है.
-
जो लोग इस राज्य के घोर विरोधी थे। राज्य बनने के बाद वर्षों तक उन्होंने ही राज किया और राज्य को खोखला करने का काम किया। आपके आशीर्वाद से हमने सरकार बनायी और राज्य की जड़ों को मजबूत करने का काम शुरू किया।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
किसी भी व्यक्ति की तीन मुख्य जरूरतें होती हैं - रोटी, कपड़ा और मकान। हमने 20… pic.twitter.com/flWWk40A0H
">जो लोग इस राज्य के घोर विरोधी थे। राज्य बनने के बाद वर्षों तक उन्होंने ही राज किया और राज्य को खोखला करने का काम किया। आपके आशीर्वाद से हमने सरकार बनायी और राज्य की जड़ों को मजबूत करने का काम शुरू किया।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 7, 2023
किसी भी व्यक्ति की तीन मुख्य जरूरतें होती हैं - रोटी, कपड़ा और मकान। हमने 20… pic.twitter.com/flWWk40A0Hजो लोग इस राज्य के घोर विरोधी थे। राज्य बनने के बाद वर्षों तक उन्होंने ही राज किया और राज्य को खोखला करने का काम किया। आपके आशीर्वाद से हमने सरकार बनायी और राज्य की जड़ों को मजबूत करने का काम शुरू किया।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 7, 2023
किसी भी व्यक्ति की तीन मुख्य जरूरतें होती हैं - रोटी, कपड़ा और मकान। हमने 20… pic.twitter.com/flWWk40A0H
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, सावित्रीबाई फूले योजना पर फोकस किया. सीएम ने फिर दोहराया कि कोरोना काल में आम अवाम को बचाने के लिए हमारे दो-दो मंत्रियों ने जान गंवा दी. क्योंकि झारखंड में आदिवासी-मूलवासी की सरकार है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इसी कोल्हान के 10 हजार से ज्यादा युवक-युवतियों को गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी मुहैया कराई गयी थी. किसी ग्रामीण को बिजली का पैसा नहीं देना पड़ेगा. शिविर में मुख्यमंत्री ने 348 करोड़ की 452 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा 2 लाख 26 हजार 85 लाभुकों के बीच 204 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा स्थानीय विधायक समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-