ETV Bharat / state

झारखंड में अब रोड और ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा, आखिर क्या है वजह ? पढ़ें रिपोर्ट

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सड़कों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. सीएम का मानना है कि जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं, उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है.

cm-hemant-soren-reviews-road-construction-department-in-ranchi
सीएम की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:47 PM IST

रांची: झारखंड में अब रोड और उसपर बनने वाले ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा. मुख्यमंत्री का मानना है कि अलग-अलग टेंडर होने से निर्माण कार्य में देरी के साथ-साथ बाधाएं उत्पन्न होती हैं. इसलिए अब नयी कार्य योजना बनाकर इस दिशा में काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान इस बाबत निर्देश दिया है.

पदाधिकारियों को दिए निर्देश

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सड़कों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. सीएम का मानना है कि जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं, उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है, आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यह आर्थिक विकास का मार्ग खोलता है. उन्होंने क्षेत्र विशेष की जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को वैसी सभी सड़कें जिसका कार्य प्रगति पर है, उन सड़कों का प्रतिदिन वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करने के निमित्त मैकेनिज्म तैयार करने को कहा है, साथ ही सड़कों के कामकाज का प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो यह सुनिश्चित करने को कहा है. सड़कों के निर्माण में क्वालिटी कंट्रोल से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

सीएम को दी गई कई जानकारी

पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को राज्यभर में चल रहे मेजर रोड प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति से अवगत कराया. खूंटी जिला के अड़की- कोरबा-बिरबांकी-कोचांग- बंदगांव, बालूमाथ-उदयपुरा, नया चौक से रजरप्पा रोड, लालपनिया मोड़ से नया मोड़ बोकारो के कार्य प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. बैठक में स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (SHAJ) के तहत बनाए जा रहे सड़कों की भी समीक्षा की गई. कोयल नदी, गढ़वा में बन रहे सुंदीपुर-पंसा रोड हाई लेवल ब्रिज एवं मयूराक्षी नदी पर बन रहे ब्रिज की कार्य प्रगति की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई.

इसे भी पढे़ं: रांची स्मार्ट सिटी के प्लाट्स के ई-ऑक्शन के लिए की गयी ऑनलाइन प्री बीड मीटिंग, मिले कई सुझाव

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त के के खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख मुरारी भगत, मुख्य अभियंता (यातायात) के के लाल, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय उच्च पथ) एनपी शर्मा सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची: झारखंड में अब रोड और उसपर बनने वाले ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा. मुख्यमंत्री का मानना है कि अलग-अलग टेंडर होने से निर्माण कार्य में देरी के साथ-साथ बाधाएं उत्पन्न होती हैं. इसलिए अब नयी कार्य योजना बनाकर इस दिशा में काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान इस बाबत निर्देश दिया है.

पदाधिकारियों को दिए निर्देश

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सड़कों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. सीएम का मानना है कि जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं, उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है, आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यह आर्थिक विकास का मार्ग खोलता है. उन्होंने क्षेत्र विशेष की जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को वैसी सभी सड़कें जिसका कार्य प्रगति पर है, उन सड़कों का प्रतिदिन वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करने के निमित्त मैकेनिज्म तैयार करने को कहा है, साथ ही सड़कों के कामकाज का प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो यह सुनिश्चित करने को कहा है. सड़कों के निर्माण में क्वालिटी कंट्रोल से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

सीएम को दी गई कई जानकारी

पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को राज्यभर में चल रहे मेजर रोड प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति से अवगत कराया. खूंटी जिला के अड़की- कोरबा-बिरबांकी-कोचांग- बंदगांव, बालूमाथ-उदयपुरा, नया चौक से रजरप्पा रोड, लालपनिया मोड़ से नया मोड़ बोकारो के कार्य प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. बैठक में स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (SHAJ) के तहत बनाए जा रहे सड़कों की भी समीक्षा की गई. कोयल नदी, गढ़वा में बन रहे सुंदीपुर-पंसा रोड हाई लेवल ब्रिज एवं मयूराक्षी नदी पर बन रहे ब्रिज की कार्य प्रगति की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई.

इसे भी पढे़ं: रांची स्मार्ट सिटी के प्लाट्स के ई-ऑक्शन के लिए की गयी ऑनलाइन प्री बीड मीटिंग, मिले कई सुझाव

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त के के खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख मुरारी भगत, मुख्य अभियंता (यातायात) के के लाल, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय उच्च पथ) एनपी शर्मा सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.