ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं समीक्षा बैठक, जानिए ग्रामीण विकास विभाग का कैसा है परफॉर्मेंस

रांची में प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की समीक्षा बैठक (CM Hemant Soren review meeting) चल रही है. इस मीटिंग में सभी जिलों के डीसी और विभागीय सचिव मौजूद हैं. जिलों में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं.

CM Hemant Soren review meeting with DC and Department Secretaries
रांची
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 2:17 PM IST

रांचीः: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में सभी जिलों के उपायुक्त के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं (CM Hemant Soren review meeting). इस बैठक में सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहे. बैठक में जिलों में चल रही विभिन्न विभागों के विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की समीक्षा की जा रही है.

मुख्यमंत्री की इस समीक्षा बैठक(CM Hemant Soren review meeting). में सबसे पहले ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के 6 प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की. इसके तहत मनरेगा, मनरेगा के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कम बारिश की वजह से इस वर्ष सूखे की स्थिति है. ऐसे में किसानों-मजदूरों का पलायन नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें. ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएं और योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जियो मैपिंग भी कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा.



ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की ये है स्थितिः

  • बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 16.58 लाख फलदार और 2.72 लाख इमारती पौधे लगाए जा चुके हैं.
  • वीर शहीद पोटो हो विकास योजना के तहत 3371 योजनाएं दी गई हैं. जिसमें 1041 पूरी कर ली गई हैं.
  • मुख्यमंत्री ने लंबित योजनाओं का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने के दिए निर्देश. हर पंचायत में इस योजना को लेने का भी निर्देश दिया गया.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 16 लाख से ज्यादा आवास बनाने का लक्ष्य है. इसमें 81 परसेंट आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है.
  • जबकि 2 लाख 90 हज़ार के लगभग आवास का कार्य लंबित है. वही केंद्र सरकार ने 1 लाख 75 हज़ार नए आवास स्वीकृत किये हैं.
  • बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत इस वर्ष 11 हजार 155 आवास बनाने का लक्ष्य है. इसमें 62100 आवास स्वीकृत किया गया है.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देशः

  • हर गांव में कम से कम 5 नई योजनाओं को अविलंब शुरू करें
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को मनरेगा कार्यों में प्राथमिकता दें.
  • मनरेगा में 50% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें.
  • मनरेगा कार्यों में जेसीबी का इस्तेमाल नहीं हो.
  • फर्जी मास्टर रोल पर अविलंब रोक लगे.
  • मनरेगा के तहत ससमय कार्य का अवलोकन करें और समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें.
  • ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस का सृजन करें ताकि पलायन नहीं हो.

मुख्यमंत्री ने खनन वाले इलाकों में एक करोड़ के तक की योजनाओं का कार्य स्थानीय लोगों को देने के दिए गए निर्देश के आलोक में उठाए गए कदमों की जानकारी ली. उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक सचिव श्रीमती वंदना डाडेल और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत सभी विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव तथा सभी जिलों के उपायुक्त उपस्थित हैं. समीक्षा बैठक विभागवार जारी है.

रांचीः: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में सभी जिलों के उपायुक्त के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं (CM Hemant Soren review meeting). इस बैठक में सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहे. बैठक में जिलों में चल रही विभिन्न विभागों के विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की समीक्षा की जा रही है.

मुख्यमंत्री की इस समीक्षा बैठक(CM Hemant Soren review meeting). में सबसे पहले ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के 6 प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की. इसके तहत मनरेगा, मनरेगा के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कम बारिश की वजह से इस वर्ष सूखे की स्थिति है. ऐसे में किसानों-मजदूरों का पलायन नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें. ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएं और योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जियो मैपिंग भी कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा.



ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की ये है स्थितिः

  • बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 16.58 लाख फलदार और 2.72 लाख इमारती पौधे लगाए जा चुके हैं.
  • वीर शहीद पोटो हो विकास योजना के तहत 3371 योजनाएं दी गई हैं. जिसमें 1041 पूरी कर ली गई हैं.
  • मुख्यमंत्री ने लंबित योजनाओं का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने के दिए निर्देश. हर पंचायत में इस योजना को लेने का भी निर्देश दिया गया.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 16 लाख से ज्यादा आवास बनाने का लक्ष्य है. इसमें 81 परसेंट आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है.
  • जबकि 2 लाख 90 हज़ार के लगभग आवास का कार्य लंबित है. वही केंद्र सरकार ने 1 लाख 75 हज़ार नए आवास स्वीकृत किये हैं.
  • बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत इस वर्ष 11 हजार 155 आवास बनाने का लक्ष्य है. इसमें 62100 आवास स्वीकृत किया गया है.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देशः

  • हर गांव में कम से कम 5 नई योजनाओं को अविलंब शुरू करें
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को मनरेगा कार्यों में प्राथमिकता दें.
  • मनरेगा में 50% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें.
  • मनरेगा कार्यों में जेसीबी का इस्तेमाल नहीं हो.
  • फर्जी मास्टर रोल पर अविलंब रोक लगे.
  • मनरेगा के तहत ससमय कार्य का अवलोकन करें और समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें.
  • ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस का सृजन करें ताकि पलायन नहीं हो.

मुख्यमंत्री ने खनन वाले इलाकों में एक करोड़ के तक की योजनाओं का कार्य स्थानीय लोगों को देने के दिए गए निर्देश के आलोक में उठाए गए कदमों की जानकारी ली. उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक सचिव श्रीमती वंदना डाडेल और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत सभी विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव तथा सभी जिलों के उपायुक्त उपस्थित हैं. समीक्षा बैठक विभागवार जारी है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.