रांची: ईडी के समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू आखिकार ईडी दफ्तर नहीं पहुचे. मंगलवार को दिन के 11 बजे पिंटू को ईडी दफ्तर हाजिर होना था, लेकिन वे नहीं पहुचे.
छापेमारी के बाद ईडी ने भेजा था समन: गौरतलब है कि तीन जनवरी को ईडी ने साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में झारखंड और बंगाल में एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ रेड किया था. तीन जनवरी को सीएम के प्रेस सलाहकार के आवास पर भी रेड किया गया था. रेड के बाद ही ईडी ने पिंटू को समन जारी कर 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन दोपहर दो बजे तक पिंटू ईडी दफ्तर नहीं पहुचे थे. ईडी अब अभिषेक श्रीवास्तव को दूसरा समन जारी कर सकती है.
कारोबारी सम्बंध को लेकर जांच: रांची के बड़े आर्किटेक्ट में शुमार विनोद कुमार सिंह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के कारोबारी संबध को लेकर ईडी ने 8 अगस्त 2022 को राज्य पुलिस को पत्र भी भेजा था. ईडी ने इस पत्र में ग्रिड कंसल्टेंट आर्किटेक्ट कंपनी के संचालक विनोद सिंह और उनके राजनीतिक संबध के प्रभाव में अकूत कमाई करने और परिजनों के नाम पर संपत्ति बनाने की जानकारी भी मांगी थी.
03 जनवरी को हुआ था रेड: साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने 3 जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने बुधवार की सुबह सात बजे एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर रेड किया था. छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-
ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार सहित तीन को जारी किया समन, इन तारीखों पर किया तलब
ईडी का छापाः सीएम के प्रेस सलाहकार के घर पहुंचा ताला खोलने वाला कारीगर, खुले बंद अलमीरा
सीएम के प्रेस सलाहकार को ईडी के समन पर झामुमो-कांग्रेस का तंज, कार्रवाई को बताया पॉलिटिकल एक्सरसाइज
झारखंड से लेकर राजस्थान तक ईडी की रेड, सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार के यहां भी छापेमारी