रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि यह पीड़ादायक है. साथ ही वह व्यक्तिगत रूप से इस घटना की वजह से मर्माहत हैं. सीएम ने कहा कि रामानुजम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से निधन हुआ है यह बड़ा ही चिंता का विषय है.
सीएम ने कहा कि यह काफी तकलीफ वाली खबर है. सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग उनके परिवार के साथ हैं. साथ ही ऐसी स्थिति में उनके परिवार के लिए जो भी होगा सामाजिक सहयोग किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि होगा अगर घटना की बात होगी तो इसमें भी कोई दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीएम हेमंत सोरेन देंगे सौगात, रोजगार और विदेश में पढ़ाई को लेकर शुरू होंगी नई योजनाएं
सीएम ने कहा कि वह खुद भी जानना भी चाहते हैं कि आखिर क्या वजह रही. दरअसल गुरुवार की सुबह रामानुजम अपने आवासीय कार्यालय में फंदे से झूलते पाए गए. दावा किया गया है कि उन्होंने काम के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.