ETV Bharat / state

त्रिकूट रोपवे हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच, मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे पांच-पांच लाख रुपये, घटना में होगी एफआईआर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिले में हुए त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा को लेकर मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान त्रिकूट रोपवे हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोनों घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये देने का फैसला हुआ. साथ ही घटना को लेकर एफआईआर कराने पर भी सहमति बनी

CM Hemant soren Meeting regarding Trikut mountain ropeway accident and Lohardaga communal violence
त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बैठक
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 11:02 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिले में हुए त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा को लेकर मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया. साथ ही रोप-वे हादसा एवं लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-त्रिकूट रोपवे ऑपरेशन ओवरः एयरफोर्स, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाई 60 जिंदगियां, कब क्या हुआ? पढ़ें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार शाम कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठक की. इस दौरान देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा मामले पर चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण इलाज कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया.

देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने और गठित समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है. बैठक में त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिले में हुए त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा को लेकर मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया. साथ ही रोप-वे हादसा एवं लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-त्रिकूट रोपवे ऑपरेशन ओवरः एयरफोर्स, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाई 60 जिंदगियां, कब क्या हुआ? पढ़ें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार शाम कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठक की. इस दौरान देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा मामले पर चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण इलाज कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया.

देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने और गठित समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है. बैठक में त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.