ETV Bharat / state

CM ने किया अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण, ऑनलाइन मिलेगी सरकारी मेडिकल सुविधा

author img

By

Published : May 7, 2021, 6:05 PM IST

Updated : May 7, 2021, 6:55 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची में अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण किया. इसके माध्यम से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं ऑनलाइन मिल सकेगी. साथ ही चैटबोट के माध्यम से लोग डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं.

CM Hemant Soren launched Amrit Vahini website, app and chatboat in Ranch
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांचीः ऑनलाइन मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण किया है. अमृत वाहिनी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से सभी अस्पतालों में कोविड और सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता की जानकारी के साथ ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी. वहीं चैटबोट के जरिए संक्रमित ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं, आइसोलेशन मेडिकल किट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी.

जानकारी देते मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट पर विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पद की मर्यादा का सम्मान रखिए


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस दिशा में कई कारगर व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं, जिसका फायदा राज्यवासियों को हो रहा है. इसी क्रम मे अमृत वाहिनी के जरिए एक और कदम आगे बढ़ाया गया है. इस वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप और चैटबोट के माध्यम से अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की उपलब्धता और उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. व्हाट्स ऐप चैटबोट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोविड से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार भी उसी गति के साथ इससे निपटने के लिए काम कर रही है. इस सिलसिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड और वेंटिलेंटर निरतंर बढ़ रहे हैं. संक्रमितों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास लगातार जारी है. आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों को कोविड मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. अबतक लगभग 43 हजार लोगों को यह उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं कोविड सर्किट के माध्यम से 800 से ज्यादा संक्रमितों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जा चुका है.

संजीवनी वाहन के माध्यम से अस्पतालों के लिए इमरजेंसी में चौबीस घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. वहीं निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 70 प्रतिशत बेडों को आरक्षित करने का निर्देश दिया जा चुका है.

CM Hemant Soren launched Amrit Vahini website, app and chatboat in Ranch
अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण करते सीएम
अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट से मिलेंगी इस तरह से सुविधाएंअमृत वाहिनी वेबसाइट और ऐप- http;//amritvahini.in पर राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों के उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ बेड की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी लोगों को होगी. जो संक्रमित आइसोलेशन में हैं, इसके जरिए कोरोना मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं.

व्हाट्स ऐप चैटबोट नंबर- 8595524447 पर ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ दवाइयों, आहार चार्ट, जिला कंट्रोल रुम से संपर्क, प्लाज्मा दान, होम आइसोलेशन किट से संबंधित जानकारी प्राप्त का जा सकती है. वहीं अस्पतालों की ओर से रेमडेसिविर दवा की मांग और प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी इसके जरिए होगी.

CM Hemant Soren launched Amrit Vahini website, app and chatboat in Ranch
अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज


सर्दी, जुकाम और बुखार को हल्के में ना लें
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि वो सर्दी, जुकाम और बुखार को हल्के में ना लें, यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. अगर किसी में ये लक्षण है तो वो तुरंत अपने को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट कराएं. इससे ना सिर्फ आप अपने को बचा सकते हैं बल्कि परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग हतोत्साहित हो रहे हैं. मेरा लोगों से आग्रह है कि वो घबराएं नहीं, सरकार उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है.

CM Hemant Soren launched Amrit Vahini website, app and chatboat in Ranch
चैटबोट से मिलेगी डॉक्टरी सलाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात में काफी संवेदनशीलता और सहनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है. सभी की सहभागिता और सहयोग से कोरोना को काबू में कर सकते हैं.
ऐप लॉन्चिंग के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आयुक्त-सह-स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद रहे.

रांचीः ऑनलाइन मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण किया है. अमृत वाहिनी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से सभी अस्पतालों में कोविड और सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता की जानकारी के साथ ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी. वहीं चैटबोट के जरिए संक्रमित ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं, आइसोलेशन मेडिकल किट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी.

जानकारी देते मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट पर विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पद की मर्यादा का सम्मान रखिए


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस दिशा में कई कारगर व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं, जिसका फायदा राज्यवासियों को हो रहा है. इसी क्रम मे अमृत वाहिनी के जरिए एक और कदम आगे बढ़ाया गया है. इस वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप और चैटबोट के माध्यम से अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की उपलब्धता और उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. व्हाट्स ऐप चैटबोट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोविड से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार भी उसी गति के साथ इससे निपटने के लिए काम कर रही है. इस सिलसिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड और वेंटिलेंटर निरतंर बढ़ रहे हैं. संक्रमितों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास लगातार जारी है. आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों को कोविड मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. अबतक लगभग 43 हजार लोगों को यह उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं कोविड सर्किट के माध्यम से 800 से ज्यादा संक्रमितों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जा चुका है.

संजीवनी वाहन के माध्यम से अस्पतालों के लिए इमरजेंसी में चौबीस घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. वहीं निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 70 प्रतिशत बेडों को आरक्षित करने का निर्देश दिया जा चुका है.

CM Hemant Soren launched Amrit Vahini website, app and chatboat in Ranch
अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण करते सीएम
अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट से मिलेंगी इस तरह से सुविधाएंअमृत वाहिनी वेबसाइट और ऐप- http;//amritvahini.in पर राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों के उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ बेड की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी लोगों को होगी. जो संक्रमित आइसोलेशन में हैं, इसके जरिए कोरोना मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं.

व्हाट्स ऐप चैटबोट नंबर- 8595524447 पर ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ दवाइयों, आहार चार्ट, जिला कंट्रोल रुम से संपर्क, प्लाज्मा दान, होम आइसोलेशन किट से संबंधित जानकारी प्राप्त का जा सकती है. वहीं अस्पतालों की ओर से रेमडेसिविर दवा की मांग और प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी इसके जरिए होगी.

CM Hemant Soren launched Amrit Vahini website, app and chatboat in Ranch
अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज


सर्दी, जुकाम और बुखार को हल्के में ना लें
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि वो सर्दी, जुकाम और बुखार को हल्के में ना लें, यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. अगर किसी में ये लक्षण है तो वो तुरंत अपने को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट कराएं. इससे ना सिर्फ आप अपने को बचा सकते हैं बल्कि परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग हतोत्साहित हो रहे हैं. मेरा लोगों से आग्रह है कि वो घबराएं नहीं, सरकार उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है.

CM Hemant Soren launched Amrit Vahini website, app and chatboat in Ranch
चैटबोट से मिलेगी डॉक्टरी सलाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात में काफी संवेदनशीलता और सहनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है. सभी की सहभागिता और सहयोग से कोरोना को काबू में कर सकते हैं.
ऐप लॉन्चिंग के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आयुक्त-सह-स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद रहे.

Last Updated : May 7, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.