रांचीः झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी है. साथ ही झारखंड की धरती उनका स्वागत किया है. साथ ही झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर भी शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राज्य की जनता की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. उन्होंने लिखा है कि झारखंड की वीर भूमि पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर राज्यपाल रमेश को भी बधाई दी है.
-
झारखण्ड के नव नियुक्त राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन जी को राज्य की जनता की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। झारखण्ड की वीर भूमि पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर श्री रमेश बैस जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
">झारखण्ड के नव नियुक्त राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन जी को राज्य की जनता की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। झारखण्ड की वीर भूमि पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 12, 2023
महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर श्री रमेश बैस जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।झारखण्ड के नव नियुक्त राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन जी को राज्य की जनता की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। झारखण्ड की वीर भूमि पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 12, 2023
महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर श्री रमेश बैस जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बता दें कि रविवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. देश के 13 राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल को बदला गया है. जिन राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं, वो हैं महाराष्ट्र, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड. इसके अलावा कुछ राज्यों में नए राज्यपाल बनाए गए हैं. बीजेपी के चार नेता और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर सहित छह नए लोगों को राज्यपाल बनाया गया है.
बीजेपी नेता सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल बने हैं. वो राज्य के 11वें राज्यपाल हैं. जबकि राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं. वो आरएसएस और जनसंघ से जुड़े रहे हैं. तमिलनाडु के कोयम्बटूर से वो दो बार सांसद रह चुके हैं. तमिलनाडु बीजेपी के वो अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वो वर्तमान में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.