रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है, उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने निम्न और मध्यम वर्ग के साथ-साथ किसानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. पेट्रोलियम पदार्थ से केंद्र सरकार को कितनी कमाई हो रही है यह किसी से छिपी नहीं है. सबसे बड़ा सवाल है कि कमाई के पैसे आखिर कहां जा रहे हैं. जीएसटी नहीं मिलने से राज्य सरकार अपने स्तर से कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है. उन्होंने ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में उद्योगों का जाल बिछाना चाहती है. इसके लिए तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है, बड़ी संख्या में रोजगार सृजन कर आना है. यह पूछे जाने पर कि किसानों को ऋण माफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं. डाटा तैयार करने पड़ते हैं, इसका लाभ किसान भाइयों को जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-राजधानी को पेंटिंग के जरिए नया रंग दे रहा दिव्यांग आर्टिस्ट, सरकारी मदद की दरकार
इससे पहले प्रोजेक्ट भवन में कई प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में कहा कि 26 मार्च को राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित होनी है. इस बैठक में बैंकों की ओर से राज्य की योजनाओं को लेकर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इस मौके पर योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन में बैंको के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार विमर्श होगा. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को इस समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारतीय रिजर्व बैंक के जनरल मैनेजर संजीव दयाल, एसएलबीसी और बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर राजेंद्र मान पांडेय, भारतीय रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजेश तिवारी, एसएलबीसी के इंचार्ज वैभव कुमार और डीजीएम गणेश टोप्पो उपस्थित थे.
व्यापारियों की समस्या बताई
दूसरी तरफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने भी सीएम से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को व्यापार एवं व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के आगामी बजट से जुड़ी अपनी आशाएं बताईं. मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनकी प्राथमिकताओं को भी बजट में यथोचित सम्मानित दिया जाए. इस मौके पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट प्रवीण जैन, वाइस प्रेसिडेंट किशोर मंत्री, सेक्रेटरी जेनरल राहुल मारू, ट्रेजरर परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल मौजूद थे.