रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मानना है कि मौजूदा समय में कोरोना के नए तेवर से निपटने के उपाय पर चर्चा जरूरी है ना कि वैक्सीन के इस्तेमाल और वितरण पर. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीन पर चर्चा की, लेकिन बातचीत में यह साफ था कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वैक्सीन कब तक आएगा.
ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अग्रवाल बंधु की याचिका पर HC में सुनवाई, एनआईए से मांगा जवाब
मेडिकल वजह से पहुंचने में विलंब
सीएम ने कहा कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वैक्सीन कितना कारगर है. फिर ऐसे मुद्दे पर चर्चा की आवश्यकता समझ से परे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी चर्चा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन कुछ मेडिकल वजह से पहुंचने में थोड़ा विलंब हो गया. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में यह वायरस फिर से आक्रामक रुख अपनाता दिख रहा है. जहां तक झारखंड की बात है तो इस मसले पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है, जिस तरह के हालात बनेंगे उस आधार पर सरकार फैसले लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कोरोना से अब तक लड़ाई लड़ी गई है, उनकी कोशिश होगी कि आगे भी आम जनजीवन सामान्य तरीके से चलता रहे.