रांचीः झारखंड सरकार ने सोमवार को श्वेत पत्र पेश किया. विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में पेश किए गए श्वेत पत्र में राज्य सरकार के आय-व्यय और मौजूदा स्थिति को लेकर तस्वीर साफ करने की कोशिश की गई है.
श्वेत पत्र जारी करने के बाद विपक्ष ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि श्वेत पत्र महज एक सफेद कागज है, उन्होंने कहा कि उसके अंदर बस वही है जैसे 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'.
इसे भी पढे़ं:- रांची: सरकार के श्वेत पत्र पर सीपी सिंह का बयान, कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया
आपको बता दें झारखंड विधानसत्र का पहला ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था, सदन में लगातार हंगामा हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार जबरदस्ती सदन को बाधित कर रही है, जो न्याय उचित नहीं है.
सीएम हेमंत सरकार ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने राज्य में गलत नियम बनाकर झारखंड को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने ने रघुवर सरकार पर राज्य का खजाना खाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य को संकट से निकालने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य को दिशा देने वाली बजट पेश करेगी.