रांची: झारखंड में दो विधानसभा सीट दुमका और बेरमो में उपचुनाव होने है. इसे लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियों का दौर जारी था जो रविवार को थम गया. चुनाव प्रचार को लेकर सीएम हेमंत सोरेन और झामुमो सुप्रीमो शिबू भी दुमका पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें-निकिता मर्डर : हरियाणा में हिंसक प्रदर्शन, सीएम बोले- लव जिहाद पर बनाएंगे कानून
इसी कड़ी में रविवार को दुमका में प्रचार-प्रसार थमने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन देर शाम रांची पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करने से साफ इनकार कर दिया. रांची पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में प्रेस को संबोधित कर चुके हैं. बता दें कि 3 नवंबर को दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर चुनाव होने है और 10 नवंबर को मतगणना होनी है. अभी से ही सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, लेकिन 10 नवंबर को ही यह पता चलेगा कि दोनों विधानसभा सीटों पर कौन बाजी मारेगा.