रांची: उरी हमले में शहीद हुए झारखंड के जवान के जीवन पर आधारित फिल्म "फौजी कॉलिंग" की सराहना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. झारखंड में निर्मित फिल्म फौजी कॉलिंग 12 मार्च को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-एक्टर शरमन जोशी ने फिल्म 'फौजी कॉलिंग' का किया प्रमोशन, सूचना भवन में जमकर बजाया मांदर
झारखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित सीएम कक्ष में इस फिल्म के अभिनेता शरमन जोशी ने सोमवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने के संकेत दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं. सरकार इस दिशा में बेहतर करने की कार्ययोजना पर कार्य कर रही है.