रांची: नामकुम में दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस मौके पर वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और खिजरी विधायक राजेश कश्यप उपस्थित हुए.
मेला में कृषि से संबंधित 80 स्टॉल लगाए गया हैं. इस दो दिवसीय किसान मेला में राज्य भर के सभी किसानों ने जैविक खाद से उत्पादित सब्जियां, आयुर्वेद चीजें सहित कई प्राकृतिक समानों के स्टॉल लगाए गए हैं. सीएम हेमंत ने सभी स्टॉलों को देखा. इस दौरान किसानों ने उन्हें अपने बेहतरीन जैविक सब्जियां और उत्पादित सामानों के बारे में बताया.
इसे भी पढे़ं: रांची से देवघर के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरू, पर्यटन निदेशालय और चैंबर के बीच बनी सहमति
एक मंच पर राज्य भर के किसान
नामकुम स्थित प्राकृतिक गोल संस्थान में यह पहली बार दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें किसानों को रोजगार के साथ-साथ एक मंच पर राज्य भर के सभी किसानों को कृषि उत्पादक सामानों को दिखाने का भी मौका मिला.