रांची: त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार तैयारी में जुट गई है. शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाई लेवल बैठक कर अधिकारियों को दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान चौकसी बरतने का निर्देश दिया है.
झारखंड मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि पर्व त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो, कहीं भी हिंसा या उपद्रव की घटना नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने पर्व त्योहार के दौरान सुरक्षा, साफ सफाई, यातायात, फायर ब्रिगेड और बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हाई मास्ट लाइट की बत्ती किसी भी कीमत पर गुल नहीं होनी चाहिए. जो भी स्ट्रीट लाइट्स और हाई मास्ट खराब पड़े हुए हैं उन्हें दो दिनों के अंदर दुरुस्त करें. साथ ही पूजा पंडाल और विसर्जन जुलूस मार्ग में सीसीटीवी कैमरे फंक्शनल हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्थानों पर पुलिस जवानों की 24 घंटे तैनाती होनी चाहिए, जिससे किसी तरह का अप्रिय घटना ना हो. लोगों को आने-जाने में असुविधा ना हो इस उद्देश्य से सड़क किनारे जहां-तहां पड़े ईंट या पत्थर को हटाया जाए. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ इको फ्रेंडली पूजा मनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पूजा पंडाल और विसर्जन जुलूस मार्ग में विशेष रूप से चौकसी बरती जाएगी.