ETV Bharat / state

रांची के बड़ा तालाब में सफाईं अभियान शुरू, हर दिन 10 मजदूरों को मिलेगा काम

रांची के बड़ा तालाब में सफाई का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. नगर निगम की ओर से बड़ा तालाब में जलकुंभी हटाने के लिए 10 मजदूर लगाए गए हैं. मेयर ने कहा कि अगर सरकार तालाब की सफाई के लिए राशि आवंटित कर देती तो काम करने में ज्यादा आसानी होती.

रांची के बड़ा तालाब की सफाईं अभियान शुरू
Cleanliness campaign started in Ranchi bada talab
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:53 PM IST

रांची: राजधानी के बड़ा तालाब में सफाई का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. नगर निगम की ओर से बड़ा तालाब में जलकुंभी हटाने के लिए 10 मजदूर लगाए गए हैं, जो तब तक सफाईं का काम करेंगे, जब तक पूरी जलकुंभी समाप्त न हो जाए. इस काम में पहले दिन नगर निगम के 25 सफाईकर्मी और चार जेसीबी को लगाया गया है. इस दौरान रांची सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

तालाब की सफाई के लिए राशि
इस दौरान मेयर आशा लाकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम बड़ा तालाब की सफाई के लिए हमेशा तत्पर रहा है. पहले भी जलकुंभी निकालने का काम किया गया था और फस्ट फेज के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा किया गया है. वहीं, सेकंड फेज के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव को सरकार को भेजा गया है. राशि आवंटित होने के बाद दूसरे फेज का काम भी शुरू हो जाएगा. नगर निगम कोरोना संकट के दौरान विकट परिस्थितियों में भी सफाई अभियान के साथ-साथ सेनेटाइजेशन और संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार तालाब की सफाई के लिए राशि आवंटित कर देती है तो बहुत अच्छा होता.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड : दयारा बुग्याल में भू-कटाव रोकने के लिए अनूठी पहल

जलकुंभी हटाने के काम
मेयर ने कहा कि अब यहां पर 10 सफाईकर्मी लगातार जलकुंभी हटाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले सोचा गया था कि श्रमदान किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. इसलिए श्रमदान को छोड़कर अंशदान की ओर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जलकुंभी हटाने के कार्य में निगम हिम्मत नहीं हारेगी और हर हाल में तालाब की सफाई करके रहेगी. जनता से अपील है कि वो इसके लिए रांची नगर निगम को सपोर्ट करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान भी कई लोगों ने सपोर्ट किया था और 5 लाख तक की सहयोग राशि निगम को मिली थी. ऐसे में अगर लोग इसके लिए सहयोग करना चाहे तो वह आगे आए.

रांची: राजधानी के बड़ा तालाब में सफाई का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. नगर निगम की ओर से बड़ा तालाब में जलकुंभी हटाने के लिए 10 मजदूर लगाए गए हैं, जो तब तक सफाईं का काम करेंगे, जब तक पूरी जलकुंभी समाप्त न हो जाए. इस काम में पहले दिन नगर निगम के 25 सफाईकर्मी और चार जेसीबी को लगाया गया है. इस दौरान रांची सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

तालाब की सफाई के लिए राशि
इस दौरान मेयर आशा लाकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम बड़ा तालाब की सफाई के लिए हमेशा तत्पर रहा है. पहले भी जलकुंभी निकालने का काम किया गया था और फस्ट फेज के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा किया गया है. वहीं, सेकंड फेज के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव को सरकार को भेजा गया है. राशि आवंटित होने के बाद दूसरे फेज का काम भी शुरू हो जाएगा. नगर निगम कोरोना संकट के दौरान विकट परिस्थितियों में भी सफाई अभियान के साथ-साथ सेनेटाइजेशन और संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार तालाब की सफाई के लिए राशि आवंटित कर देती है तो बहुत अच्छा होता.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड : दयारा बुग्याल में भू-कटाव रोकने के लिए अनूठी पहल

जलकुंभी हटाने के काम
मेयर ने कहा कि अब यहां पर 10 सफाईकर्मी लगातार जलकुंभी हटाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले सोचा गया था कि श्रमदान किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. इसलिए श्रमदान को छोड़कर अंशदान की ओर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जलकुंभी हटाने के कार्य में निगम हिम्मत नहीं हारेगी और हर हाल में तालाब की सफाई करके रहेगी. जनता से अपील है कि वो इसके लिए रांची नगर निगम को सपोर्ट करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान भी कई लोगों ने सपोर्ट किया था और 5 लाख तक की सहयोग राशि निगम को मिली थी. ऐसे में अगर लोग इसके लिए सहयोग करना चाहे तो वह आगे आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.