रांची: राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के विकाश नगर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है (Clashes between two groups over land dispute). मारपीट के दौरान जमकर लाठी डंडे का इस्तेमाल किया गया जिसमें दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. कई को गंभीर चोटें भी आईं हैं.
मारपीट की सूचना मिलते पंडरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों पक्षों के लोग भागने लगे. मौके पर केवल घायल ही बच गए. जिन्हें पुलिस की सहायता से इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया है. पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है इसमे कई लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल भेजा गया है. मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत नही दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.