रांची: सिविल कोर्ट के एजेसी दिवाकर पांडे की अदालत ने नाबालिग छात्र का अपहरण कर हत्या करने और शव को छिपाने के मामले में अभियुक्त रंजीत कुमार सिंह और मधु प्रजापति को दोषी ठहराते हुए 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषियों को 10 हजार रुपए का जुर्माना देने का आदेश दिया. जुर्माने की राशि नहीं देने पर 1 साल का अतिरिक्त सजा काटनी होगी.
जानकारी के अनुसार, नगरी थाना इलाके में दोनों अभियुक्तों ने 9 वर्षीय छात्र रंजीत का पहले अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद बच्चे का शव छत्तीसगढ़ से बरामद किया गया था. इस मामले में मृतक के पिता गोंदा प्रजापति ने नगड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था.
इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 14 लोगों की गवाही दर्ज की गई. जबकि, न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद दोनों अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए 10 साल सश्रम कारावास का फैसला सुनाया.