रांची: जिले के नामकुम अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी काम को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर बुधवार को ब्लॉक परिसर में अंचल अधिकारी के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखने को मिला. बताया जा रहा है कि नामकुम अंचल के अंतर्गत आने वाले कई रैयत जमीन मालिक अपनी जमीन संबंधी कागजात रजिस्टर-2 से गायब होने का आरोप लगा रहे हैं.
इसी को लेकर बुधवार को लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली है. बताया जा रहा है जमीन मालिक अपनी जमीन का दाखिल खारिज और म्यूटेशन कराने को लेकर जब नामकुम अंचल अधिकारी से मिले तो उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया. इन लोगों का कहना है कि वर्षों से जमीन की रसीद और म्यूटेशन ये लोग करवा रहे हैं और यहां आने पर पता चला कि उनके जमीन के कागजात गायब हैं.
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल अधिकारी की संलिप्ता से जमीन संबंधी कागजात पूरे ब्लॉक से जमीन दलाल और माफियाओं ने गायब कर दिए हैं, जो सरासर गलत है. इसको लेकर कई लोग महीनों से इस ब्लॉक के चक्कर काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-ऐसा क्या हुआ कि भावुक हो गये मुख्यमंत्री, अधिकारियों से क्यों मांगा सहयोग, पढ़ें रिपोर्ट
भू-माफिया का वर्चस्व
बता दें कि रांची के नामकुम ब्लॉक में जमीन दलाल और भू-माफिया का वर्चस्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यहां जमीनों की लूट हो रही है. इसे लेकर बुधवार को लोगों का गुस्सा फूटा और वे नामकुम सीईओ के खिलाफ काफी नाराज दिखे. जमीन मालिकों का कहना है कि नामकुम ब्लॉक से जमीन के कागजात पूरी तरह से गायब कर दिए गए हैं, जो पूरी तरह से जांच का विषय है.