ETV Bharat / state

CISCE RESULT: 10वीं में लड़कों और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकला रिजल्ट - results.cisce.org

सीआईसीएसई बोर्ड (Council for The Indian School Certificate Examinations) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ शनिवार को घोषित कर दिया है.

cisce result declared on the basis of internal assessment
CISCE RESULT: 10वीं में लड़कों और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकला रिजल्ट
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:37 PM IST

रांची: आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) की ओर से परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिए गए. कई स्कूलों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आए हैं. राजधानी के मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल (Metas Adventist School) समेत संत जेवियर और कई स्कूलों का रिजल्ट बेहतर आया है. हालांकि टॉपर्स कौन होंगे, अभी भी असमंजस की स्थिति है.

इसे भी पढ़ें- CISCE बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम घोषित


इस परिणाम में झारखंड से दसवीं में 112 स्कूल और 12वीं में 50 स्कूल के स्टूडेंट शामिल हैं. दसवीं में राज्य से 13,641 बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन ये परीक्षा भी रद्द कर दिए जाने की वजह से इनका परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला गया है. इनमें लड़कों की संख्या 7,335 और लड़कियों की संख्या 6,306 है. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 4,823 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें लड़कों की संख्या 2,302 और लड़कियों की संख्या 2,521 है दसवीं बोर्ड में 99.99% बच्चे पास हुए हैं. वहीं 12वीं बोर्ड में 99.90% स्टूडेंट्स को सफलता मिली है.

देखें पूरी खबर


दसवीं में लड़कों ने मारी बाजी

दसवीं बोर्ड में लड़कियों के मुकाबले लड़कों का परिणाम बेहतर रहा है. लड़कों के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो 100 फीसदी छात्रों ने इस परिणाम में सफल होकर दिखाया है, जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.98 है. 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.96 है और लड़कों का पासिंग परसेंटेज 99.83 है. इस बार टॉप टेन की श्रेणी में बच्चों को रखा तो गया है, लेकिन अभी भी कई चीजें स्पष्ट होना बाकी है, क्योंकि इस बार इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम घोषित किए गए हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर इस प्रक्रिया के तहत देश के कई आईसीएसई विद्यालयों के साथ-साथ झारखंड में इस पैटर्न से पढ़ाने वाले स्कूलों ने विद्यार्थियों को पास किया गया है.

वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examination) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर रिजल्ट जारी किया है. सीआईसीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के तहत इस बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ शनिवार को ही घोषित कर दिया.

स्कूलों में नहीं दिखी रौनक

पिछले साल की तरह इस साल स्कूलों में रौनक नहीं देखी गई. शिक्षकों की ओर से अपने विद्यार्थियों को स्कूल कोड के आधार पर जानकारी देते हुए वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया गया. दोपहर 3 बजे लगभग अधिकारिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर यह रिजल्ट जारी किया गया है. इसके बाद राजधानी रांची के तमाम स्कूलों ने तैयारी कर रिजल्ट की घोषणा की है.

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल, रांची

कुल स्टूडेंट्स ISC (XII) - 96

100 % रिजल्ट

टोटल XII साइंस के स्टूडेंट्स - 46

टॉपर्स लिस्ट

राजिया सईद - 96%

आदित्य मिंज - 94%

उपसना टोप्पो - 92 %

इसे भी पढ़ें- JAC EXAM 2021: मैट्रिक, इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू, रिजल्ट में सभी विद्यार्थी होंगे प्रमोट


XII कॉमर्स के स्टूडेंट्स - 45

टॉपर्स लिस्ट

मोनल कुमारी - 92%

नीतिश कुमार - 91 %

पारुल जायसवाल - 91%

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल, रांची

ICSE (X) - 171

100% RESULTS

टॉपर्स लिस्ट

नेहा प्रसाद - 91%

कीर्ति कुमारी सिंह - 90%

पायल हंसदक - 90 %

रांची: आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) की ओर से परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिए गए. कई स्कूलों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आए हैं. राजधानी के मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल (Metas Adventist School) समेत संत जेवियर और कई स्कूलों का रिजल्ट बेहतर आया है. हालांकि टॉपर्स कौन होंगे, अभी भी असमंजस की स्थिति है.

इसे भी पढ़ें- CISCE बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम घोषित


इस परिणाम में झारखंड से दसवीं में 112 स्कूल और 12वीं में 50 स्कूल के स्टूडेंट शामिल हैं. दसवीं में राज्य से 13,641 बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन ये परीक्षा भी रद्द कर दिए जाने की वजह से इनका परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकाला गया है. इनमें लड़कों की संख्या 7,335 और लड़कियों की संख्या 6,306 है. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 4,823 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें लड़कों की संख्या 2,302 और लड़कियों की संख्या 2,521 है दसवीं बोर्ड में 99.99% बच्चे पास हुए हैं. वहीं 12वीं बोर्ड में 99.90% स्टूडेंट्स को सफलता मिली है.

देखें पूरी खबर


दसवीं में लड़कों ने मारी बाजी

दसवीं बोर्ड में लड़कियों के मुकाबले लड़कों का परिणाम बेहतर रहा है. लड़कों के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो 100 फीसदी छात्रों ने इस परिणाम में सफल होकर दिखाया है, जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.98 है. 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.96 है और लड़कों का पासिंग परसेंटेज 99.83 है. इस बार टॉप टेन की श्रेणी में बच्चों को रखा तो गया है, लेकिन अभी भी कई चीजें स्पष्ट होना बाकी है, क्योंकि इस बार इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम घोषित किए गए हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर इस प्रक्रिया के तहत देश के कई आईसीएसई विद्यालयों के साथ-साथ झारखंड में इस पैटर्न से पढ़ाने वाले स्कूलों ने विद्यार्थियों को पास किया गया है.

वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examination) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर रिजल्ट जारी किया है. सीआईसीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के तहत इस बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ शनिवार को ही घोषित कर दिया.

स्कूलों में नहीं दिखी रौनक

पिछले साल की तरह इस साल स्कूलों में रौनक नहीं देखी गई. शिक्षकों की ओर से अपने विद्यार्थियों को स्कूल कोड के आधार पर जानकारी देते हुए वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया गया. दोपहर 3 बजे लगभग अधिकारिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर यह रिजल्ट जारी किया गया है. इसके बाद राजधानी रांची के तमाम स्कूलों ने तैयारी कर रिजल्ट की घोषणा की है.

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल, रांची

कुल स्टूडेंट्स ISC (XII) - 96

100 % रिजल्ट

टोटल XII साइंस के स्टूडेंट्स - 46

टॉपर्स लिस्ट

राजिया सईद - 96%

आदित्य मिंज - 94%

उपसना टोप्पो - 92 %

इसे भी पढ़ें- JAC EXAM 2021: मैट्रिक, इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू, रिजल्ट में सभी विद्यार्थी होंगे प्रमोट


XII कॉमर्स के स्टूडेंट्स - 45

टॉपर्स लिस्ट

मोनल कुमारी - 92%

नीतिश कुमार - 91 %

पारुल जायसवाल - 91%

मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल, रांची

ICSE (X) - 171

100% RESULTS

टॉपर्स लिस्ट

नेहा प्रसाद - 91%

कीर्ति कुमारी सिंह - 90%

पायल हंसदक - 90 %

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.