ETV Bharat / state

दूसरे दिन भी निर्मल ह्रदय में CID की रेड जारी, 400 बच्चों से जुड़े कागजात जब्त

राजधानी में सीआईडी की टीम लगातार 2 दिनों से मिशनरी ऑफ चैरिटी की संस्था निर्मल ह्रदय में छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में सीआईडी टीम ने 400 नवजात के जन्म से जुड़े कागजात, अस्पताल से जुड़े पेपर समेत कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया है.

निर्मल ह्रदय में CID की रेड
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 8:07 AM IST

रांचीः सीआईडी की टीम ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन निर्मल ह्रदय में घंटों छापेमारी की. इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में सीआईडी की टीम सुबह 9 बजे से शाम 7 सात तक वहीं जमी रही. इस दौरान सीआईडी ने 400 नवजात के जन्म से जुड़े कागजात, अस्पताल से जुड़े पेपर समेत कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया. टीम ने मौके पर निर्मल ह्रदय के कर्मियों से भी पूछताछ की. वहीं, सीआईडी ने साल 1995 से अब तक यहां कार्यरत सभी कर्मियों की जानकारी भी ली है.

देखें पूरी खबर

बच्चों के बारे में क्या मिली जानकारी
निर्मल ह्रदय में आने के बाद अविवाहित माताओं से जन्मे 927 बच्चों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीआईडी ने जो कागजात जब्त किए हैं, उसमें से अधिकांश कागजात अविवाहित माताओं को अस्पताल में भर्ती कराने, उनके इलाज की प्रक्रिया से जुड़े हैं. बच्चों को कहां एडॉप्ट कराया गया, इसके संबंध में पूरा विवरण अब तक नहीं मिल पाया है.

क्या क्या बताया गया

निर्मल ह्रदय के कर्मियों ने सीआईडी टीम को जानकारी दी है कि कुछ नवजात को उनकी मां अपने साथ ले गई हैं. वहीं, कुछ के मृत पैदा होने की बात भी कही गई है. सीआईडी के द्वारा अब यहां आई तमाम अविवाहित माताओं से पूछताछ कर बच्चों की जानकारी ली जाएगी. सीआईडी ने यहां अविवाहित माताओं के रजिस्टर को जब्त किया है. इस रजिस्टर में यहां आईं तमाम अविवाहित माताओं के नाम और पता दर्ज हैं. संबंधित पते पर जाकर सीआईडी आगे की जांच करेगी.

गौरतलब है कि सीआईडी ने बीते साल एक आपराधी को डेढ़ लाख में एक बच्चे के सौदे से जुड़े मामले में अनुसंधान टेकओवर किया था. सीआईडी इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस मामले को लेकर कोर्ट में गवाही भी शुरू हो चुकी है. चार्जशीट फाइल किए जाने के बाद सीआईडी अभी 18 लोगों की भूमिका को लेकर पूरक अनुसंधान कर रही है.

रांचीः सीआईडी की टीम ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन निर्मल ह्रदय में घंटों छापेमारी की. इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में सीआईडी की टीम सुबह 9 बजे से शाम 7 सात तक वहीं जमी रही. इस दौरान सीआईडी ने 400 नवजात के जन्म से जुड़े कागजात, अस्पताल से जुड़े पेपर समेत कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया. टीम ने मौके पर निर्मल ह्रदय के कर्मियों से भी पूछताछ की. वहीं, सीआईडी ने साल 1995 से अब तक यहां कार्यरत सभी कर्मियों की जानकारी भी ली है.

देखें पूरी खबर

बच्चों के बारे में क्या मिली जानकारी
निर्मल ह्रदय में आने के बाद अविवाहित माताओं से जन्मे 927 बच्चों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीआईडी ने जो कागजात जब्त किए हैं, उसमें से अधिकांश कागजात अविवाहित माताओं को अस्पताल में भर्ती कराने, उनके इलाज की प्रक्रिया से जुड़े हैं. बच्चों को कहां एडॉप्ट कराया गया, इसके संबंध में पूरा विवरण अब तक नहीं मिल पाया है.

क्या क्या बताया गया

निर्मल ह्रदय के कर्मियों ने सीआईडी टीम को जानकारी दी है कि कुछ नवजात को उनकी मां अपने साथ ले गई हैं. वहीं, कुछ के मृत पैदा होने की बात भी कही गई है. सीआईडी के द्वारा अब यहां आई तमाम अविवाहित माताओं से पूछताछ कर बच्चों की जानकारी ली जाएगी. सीआईडी ने यहां अविवाहित माताओं के रजिस्टर को जब्त किया है. इस रजिस्टर में यहां आईं तमाम अविवाहित माताओं के नाम और पता दर्ज हैं. संबंधित पते पर जाकर सीआईडी आगे की जांच करेगी.

गौरतलब है कि सीआईडी ने बीते साल एक आपराधी को डेढ़ लाख में एक बच्चे के सौदे से जुड़े मामले में अनुसंधान टेकओवर किया था. सीआईडी इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस मामले को लेकर कोर्ट में गवाही भी शुरू हो चुकी है. चार्जशीट फाइल किए जाने के बाद सीआईडी अभी 18 लोगों की भूमिका को लेकर पूरक अनुसंधान कर रही है.

Intro:दूसरे दिन में निर्मल ह्रदय में CID क़ी रेड रही जारी , 400 बच्चों से जुड़े कागजात मिले

रांची।
सीआईडी टीम ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन निर्मल ह्रदय में घंटो छापेमारी की। सीआईडी इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में सीआईडी टीम सुबह नौ बजे निर्मल ह्रदय पहुंची थी। सीआईडी टीम शाम छह सात तक वही जमी रही। इस दौरान सीआईडी टीम ने 400 नवजात के जन्म से जुड़े कागजात, अस्पताल से जुड़े पेपर समेत कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया है। सीआईडी टीम ने मौके पर निर्मल ह्रदय के कर्मियों से भी पूछताछ की। सीआईडी टीम ने साल 1995 से अबतक यहां कार्यरत रहे सारे कर्मियों की जानकारी भी ली है। शनिवार को मौके पर पहुंची निर्मल ह्रदय की सिस्टर्स से भी सीआईडी टीम ने पूछताछ की।

बच्चों के बारे में क्या मिली जानकारी
निर्मल ह्रदय में आने के बाद अविवाहित माताओं से जन्में 927 बच्चों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सीआईडी ने जो कागजात जब्त किए हैं, उसमें से अधिकांश कागजात अविवाहित माताओं को अस्पताल में भर्ती कराने, उनके इलाज की प्रक्रिया से जुड़े हैं। बच्चों को कहां एडॉप्ट कराया गया, इसके संबंध में पूरा विवरण अबतक नहीं मिल पाया है।
क्या क्या बताया गया
निर्मल ह्रदय के कर्मियों ने सीआईडी टीम को जानकारी दी है कि कुछ नवजात को उनकी मां अपने साथ ले गई हैं। वहीं कुछ के मृत पैदा होने की बात कही गई है। सीआईडी के द्वारा अब यहां आयी तमाम अविवाहित माताओं से पूछताछ कर बच्चों की जानकारी ली जाएगी। सीआईडी ने यहां अविवाहित माताओं के रजिस्टर को जब्त किया है। इस रजिस्टर में यहां आयी तमाम अविवाहित माताओं का नाम- पता दर्ज है। संबंधित पते पर जाकर सीआईडी आगे की जांच करेगी। गौरतलब है कि सीआईडी ने बीते साल एक नवजात को डेढ़ लाख में एक बच्चें के सौदे से जुड़े मामले में अनुसंधान टेकओवर किया था। सीआईडी इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट कर चुकी है। कोर्ट में इस मामले में गवाही भी शुरू हो चुकी है। चार्जशीट फाइल किए जाने के बाद सीआईडी अभी 18 लोगों की भूमिका को लेकर पूरक अनुसंधान कर रही है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.