ETV Bharat / state

रांची: सांसद निशिकांत दुबे के डिग्री प्रकरण में हो रही सीआईडी जांच, सीएमओ को मिली शिकायत के आधार पर जांच - सांसद के डिग्री प्रकरण पर सीआईडी जांच

रांची में सांसद निशिकांत दुबे के फर्जी डिग्री प्रकरण के मामले पर सीआईडी जांच हो रही है. सीआईडी की जांच सीएमओ को मिली शिकायत के आधार पर कराई जा रही है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ने सीआईडी के अधिकारी राजेश कुमार को इस संबंध में एक लिखित पत्र भी दिया है.

ranchi news
सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री मामले में सीआईडी ​​जांच
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 7:50 PM IST

रांची: झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के एमबीए डिग्री फर्जी होने की शिकायत पर मामले की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है. पूरे मामले में सीएमओ को मिली शिकायत के आधार पर सीआईडी जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर राजेश को जांच
सीआईडी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी राजेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, निशिकांत दूबे की दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री के फर्जी होने का आरोप देवघर के विष्णुकांत झा ने लगाया था. इस मामले की शिकायत देवघर पुलिस व सीएमओ से भी की गई थी, जिसके बाद सीआईडी मामले में अनुसंधान कर रही.

सीआईडी को डीन ने दी जानकारी
पूरे मामले में सीआईडी की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए दिल्ली गई थी. दिल्ली में सीआईडी टीम ने एफएमएस कार्यालय के अधिकारियों से मामले में जानकारी मांगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ने सीआईडी के अधिकारी राजेश कुमार को इस संबंध में एक लिखित पत्र भी दिया है, जिसमें लिखा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एफएमएस डिपोर्टमेंट के रिपोर्ट के मुताबिक साल 1993 में निशिकांत दुबे नाम का कोई भी व्यक्ति न ही पासआउट हुआ है और न ही दाखिला ही लिया है. यूनिवर्सिटी के डीन ने अपने पत्र में लिखा है कि इस आशय की जानकारी पूर्व में आरटीआई के जरिए मांगे गए सवाल के जवाब में भी दी गई थी. इस पत्र को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो के ट्वीटर हैंडलर से ट्वीट भी किया गया था.


इसे भी पढ़ें-नियम विरूद्ध निविदा आमंत्रित कराने को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने सरकार को लिखा पत्र, चयनित एजेंसी पर उठाए सवाल


बाबूलाल मरांडी ने सीआईडी अफसरों को चेताया
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीआइडी के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए पूछा है कि समझ नहीं आ रहा झारखंड पुलिस और सीआईडी सरकारी विभाग है या झामुमो के एजेंट जो पार्टी के सहयोगी संगठन की तरह काम कर रहा. सीआईडी अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए बाबुलाल मरांडी ने लिखा है कि अतीत में राजनीतिक पार्टी के एजेंट की तरह काम करने वालों का अंजाम देखें और अपनी हरकतों से बाज आएं. बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस मामले में 28 जुलाई को ही पत्र लिखा, फिर उसी दिन यह पत्र मुख्यमंत्री और झामुमो के ट्विटर हैंडलर को भेज दिया जाता है और इसे पार्टी तुरंत जारी भी कर देती है.

रांची: झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के एमबीए डिग्री फर्जी होने की शिकायत पर मामले की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है. पूरे मामले में सीएमओ को मिली शिकायत के आधार पर सीआईडी जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर राजेश को जांच
सीआईडी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी राजेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, निशिकांत दूबे की दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री के फर्जी होने का आरोप देवघर के विष्णुकांत झा ने लगाया था. इस मामले की शिकायत देवघर पुलिस व सीएमओ से भी की गई थी, जिसके बाद सीआईडी मामले में अनुसंधान कर रही.

सीआईडी को डीन ने दी जानकारी
पूरे मामले में सीआईडी की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए दिल्ली गई थी. दिल्ली में सीआईडी टीम ने एफएमएस कार्यालय के अधिकारियों से मामले में जानकारी मांगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ने सीआईडी के अधिकारी राजेश कुमार को इस संबंध में एक लिखित पत्र भी दिया है, जिसमें लिखा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एफएमएस डिपोर्टमेंट के रिपोर्ट के मुताबिक साल 1993 में निशिकांत दुबे नाम का कोई भी व्यक्ति न ही पासआउट हुआ है और न ही दाखिला ही लिया है. यूनिवर्सिटी के डीन ने अपने पत्र में लिखा है कि इस आशय की जानकारी पूर्व में आरटीआई के जरिए मांगे गए सवाल के जवाब में भी दी गई थी. इस पत्र को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो के ट्वीटर हैंडलर से ट्वीट भी किया गया था.


इसे भी पढ़ें-नियम विरूद्ध निविदा आमंत्रित कराने को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने सरकार को लिखा पत्र, चयनित एजेंसी पर उठाए सवाल


बाबूलाल मरांडी ने सीआईडी अफसरों को चेताया
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीआइडी के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने ट्वीट के जरिए पूछा है कि समझ नहीं आ रहा झारखंड पुलिस और सीआईडी सरकारी विभाग है या झामुमो के एजेंट जो पार्टी के सहयोगी संगठन की तरह काम कर रहा. सीआईडी अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए बाबुलाल मरांडी ने लिखा है कि अतीत में राजनीतिक पार्टी के एजेंट की तरह काम करने वालों का अंजाम देखें और अपनी हरकतों से बाज आएं. बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस मामले में 28 जुलाई को ही पत्र लिखा, फिर उसी दिन यह पत्र मुख्यमंत्री और झामुमो के ट्विटर हैंडलर को भेज दिया जाता है और इसे पार्टी तुरंत जारी भी कर देती है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.