ETV Bharat / state

Simdega Mob Lynching: संजू प्रधान हत्याकांड मामले में CID ने किया केस टेकओवर - झारखंड खबर

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले (Simdega Mob Lynching) में सीआईडी जांच शुरू हो गई है. सीआईडी ने केस को टेकओवर कर लिया है. 4 जनवरी को भीड़ ने बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान की हत्या कर दी थी.

Simdega mob lynching
Simdega mob lynching
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 9:50 PM IST

रांची: झारखंड के सिमडेगा जिले में हुए संजू प्रधान हत्याकांड (Simdega Mob Lynching) की सीआईडी जांच शुरू हो गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सीआईडी ने केस को टेकओवर कर लिया है. 4 जनवरी को सिमडेगा के कोलेबिरा में पुलिस की मौजूदगी में संजू प्रधान की उन्मादी भीड़ के द्वारा हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Simdega Mob Lynching: पुलिस के सामने ही हुई सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, मृतक की पत्नी का आरोप

संजू प्रधान हत्या की सीआईडी जांच: पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सीआईडी ने इस मामले की डीएसपी महेंद्र सिंह मुंडा को केस का अनुसंधान पदाधिकारी बनाया है. सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह के निर्देश पर सीआईडी के इंस्पेक्टर स्तर के एक अधिकारी को सहायक अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है. संजू प्रधान की उन्मादी भीड़ ने हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद विपक्षी दलों ने संजू की मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात भी की थी. इस मामले को राजभवन ने गंभीरता से लिया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से जांच का आदेश जारी किया था. सीआईडी इस मामले में घटनास्थल पर जाने वाले पुलिसकर्मियों का बयान लेगी. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से भी नए सिरे से पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें- Simdega Mob Lynching: सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश, दीपक प्रकाश ने कहा- जंगलराज की सीमा रेखा लांघ गया झारखंड

पीड़ित के परिजने से मिलने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता: 7 जनवरी को बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सिमडेगा मॉब लिंचिंग में मृतक के परिजनों से मिलने बेसराजारा गांव पहुंचे थी. जहां उन्होंने मॉब लिंचिंग में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राष्ट्रीय मंत्री सह रांची मेयर आशा लाकड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक विमला प्रधान मौजूद रहीं. उसके बाद 10 जनवरी को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बेसराजारा गांव में मृतक के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने सुनियोजित ढंग से मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग केस पहुंचा झारखंड हाईकोर्ट, जनहित याचिका दायर कर की गई ये मांग

राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता और पीड़ित के परिजन: 10 जनवरी को सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मिला. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी नेताओं ने सरकार की उदासीन रवैया और सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है. उसके अगले दिन सिमडेगा में मॉब लिंचिंग का शिकार संजू प्रधान के परिजन मंगलवार को राज्यपाल से मिले और जांच की गुहार लगाई. मृतक की पत्नी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से भी मिलकर सहयोग करने का आग्रह किया. पूर्व मंत्री अमर बाउरी के साथ राजभवन पहुंचे परिजन ने पूरी घटना की जानकारी राज्यपाल को दी.

रांची: झारखंड के सिमडेगा जिले में हुए संजू प्रधान हत्याकांड (Simdega Mob Lynching) की सीआईडी जांच शुरू हो गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सीआईडी ने केस को टेकओवर कर लिया है. 4 जनवरी को सिमडेगा के कोलेबिरा में पुलिस की मौजूदगी में संजू प्रधान की उन्मादी भीड़ के द्वारा हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Simdega Mob Lynching: पुलिस के सामने ही हुई सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, मृतक की पत्नी का आरोप

संजू प्रधान हत्या की सीआईडी जांच: पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सीआईडी ने इस मामले की डीएसपी महेंद्र सिंह मुंडा को केस का अनुसंधान पदाधिकारी बनाया है. सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह के निर्देश पर सीआईडी के इंस्पेक्टर स्तर के एक अधिकारी को सहायक अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है. संजू प्रधान की उन्मादी भीड़ ने हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद विपक्षी दलों ने संजू की मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात भी की थी. इस मामले को राजभवन ने गंभीरता से लिया था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से जांच का आदेश जारी किया था. सीआईडी इस मामले में घटनास्थल पर जाने वाले पुलिसकर्मियों का बयान लेगी. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से भी नए सिरे से पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें- Simdega Mob Lynching: सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश, दीपक प्रकाश ने कहा- जंगलराज की सीमा रेखा लांघ गया झारखंड

पीड़ित के परिजने से मिलने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता: 7 जनवरी को बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सिमडेगा मॉब लिंचिंग में मृतक के परिजनों से मिलने बेसराजारा गांव पहुंचे थी. जहां उन्होंने मॉब लिंचिंग में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राष्ट्रीय मंत्री सह रांची मेयर आशा लाकड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक विमला प्रधान मौजूद रहीं. उसके बाद 10 जनवरी को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बेसराजारा गांव में मृतक के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने सुनियोजित ढंग से मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग केस पहुंचा झारखंड हाईकोर्ट, जनहित याचिका दायर कर की गई ये मांग

राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता और पीड़ित के परिजन: 10 जनवरी को सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मिला. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी नेताओं ने सरकार की उदासीन रवैया और सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है. उसके अगले दिन सिमडेगा में मॉब लिंचिंग का शिकार संजू प्रधान के परिजन मंगलवार को राज्यपाल से मिले और जांच की गुहार लगाई. मृतक की पत्नी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से भी मिलकर सहयोग करने का आग्रह किया. पूर्व मंत्री अमर बाउरी के साथ राजभवन पहुंचे परिजन ने पूरी घटना की जानकारी राज्यपाल को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.