रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले के बगरू में सुरक्षाबलों और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच हुए मुठभेड़ की जांच अब सीआईडी करेगी. गुरुवार को सीआईडी ने केस को टेकओवर कर लिया है.
इसे भी पढे़ं: यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं...ड्यूटी के दौरान टल्ली मिला पुलिस जवान
एडीजी का आदेश
सीआईडी के एडीजी अनिल पालटा के आदेश पर मुठभेड़ केस की जांच के लिए सीआईडी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. संजय कुमार सिंह केस के मुख्य अनुसंधान पदाधिकारी होंगे, जबकि इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद केस में सहयोगी अनुसंधान पदाधिकारी होंगे.
डेढ़ साल पहले मुठभेड़ में मारे गए थे तीन उग्रवादी
18 जुलाई 2019 को झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति मोर्चा पार्टी (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के मूवमेंट की सूचना लोहरदगाा पुलिस को मिली थी, जिसके बाद लोहरदगा पुलिस ने लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर अभियान चलाया. अभियान के दौरान सैदाटोली में जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें जेजेएमपी के तीन उग्रवादी मारे गए थे. वहीं दो एके 47 हथियार भी पुलिस ने बरामद किए थे. तब पुलिस को जानकारी मिली थी कि मौके पर जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा भी मौजूद था, जो मौके से भाग निकला था.
इसे भी पढे़ं: कोडरमा में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, मारपीट के बाद पत्थरबाजी
सीआईडी सभी पहलूओं पर अनुसंधान करेगी
मामले में केस टेकओवर करने के बाद सीआईडी सभी पहलूओं पर जांच करेगी, उग्रवादियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हथियार के बैलिस्टिक रिपोर्ट की मांग लोहरदगा पुलिस से की गई है. सीआईडी ने गुरुवार को अब तक की सारी केस डायरी और कई अन्य कागजात हासिल कर लिए हैं.