ETV Bharat / state

Palm Sunday 2023: रांची में ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया पाम संडे, समाज ने की शांति की कामना - etv news

राजधानी रांची में खजूर पर्व मनाया जा रहा है. इसे पाम संडे के नाम से भी जानते हैं. आज से ही ईसाई विश्वासियों के पासका पर्व के पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है.

Etv Bharat
रांची में खजूर पर्व
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 4:25 PM IST

देखें वीडियो

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी 2 अप्रैल को खजूर पर्व मनाया जा रहा है. पाम संडे के दिन ही ईसाई विश्वासियों के चालीसा पर्व के पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है. इस पर्व के मौके पर खजूर की डाली का विशेष महत्व होता है, क्योंकि माना जाता है कि यरुशलम में भगवान यीशु गधे पर सवार होकर विनम्रता का परिचय देते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. उसी समय से खजूर की डाली से भगवान यीशु मसीह के इबादत की परंपरा चलती आ रही है.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में ईसाई समुदाय ने मनाया खजूर पर्व, मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन

ईसाई धर्म के लोग बताते हैं कि खजूर की डाली से भगवान यीशु मसीह से आशीष लेते हैं और लोग रैली निकालकर खजूर की डाली लहराते हुए भगवान यीशु मसीह का अभिवादन और स्वागत करते हैं. संत मरियम महागिरजाघर के सहायक पादरी विपिन कैंडोलियन बताते हैं कि आज के दिन ही यरूशलम में प्रभु यीशु के स्वागत की घटना को ईसाई विश्वासी याद करते हैं और मनुष्य को पाप से निजात देने वाले मसीहा का खजूर की डालियां लहरा कर आदर के साथ स्वागत और स्मरण करते हैं.

क्रिश्चियन समाज के लोग देते हैं खजूर का आशीष: सहायक पादरी विपिन कैंडोलिन पाम संडे को लेकर बताते हैं कि गिरजाघरों में क्रिश्चियन समाज के लोगों के द्वारा खजूर की आशीष दी जाती है और ईसाई समाज के लोग इसे अपने-अपने घरों में सजाकर रखते हैं. वहीं इस पर्व के मौके पर खजूर की डालियों का काफी महत्व होता है, इसीलिए राजधानी रांची में खजूर की डालियों को बेचने के लिए दूर-दूर से छोटे-छोटे व्यापारी रांची के गिरजाघरों के आस-पास देखे जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Palm Sunday 2023: खूंटी में ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया खजूर पर्व, तोरपा में सरहुल मिलन समारोह आज

खजूर की बिक्री जोरों पर: ईसाई समाज के लोगों के लिए आज से पवित्र सप्ताह शुरू हो गया है. पूरे सप्ताह ईसाई समाज के लोग यीशु मसीह को याद कर शांति की प्रार्थना करेंगे. दूर-दराज इलाके से आए छोटे-मोटे व्यापारी बताते हैं कि इस मौके पर खजूर की बिक्री जोरों पर होती है. ईसाई धर्म के लोग खजूर की डाली को खरीद कर पाम संडे मनाने का काम करते हैं. इसीलिए ईसाई धर्म के जो गरीब लोग हैं, पाम संडे के मौके पर खजूर की डाली को बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं.

गौरतलब है कि राजधानी रांची में ईसाई धर्मावलंबियों की संख्या काफी है. ऐसे में यहां पर पाम संडे के मौके पर सुबह से ही शहर में चहल-पहल देखने को मिलती है. पाम संडे के मौके पर ईसाई धर्म के लोगों ने खजूर की डाली से पूजा कर समाज और राज्य वासियों के लिए शांति की कामना की.

देखें वीडियो

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी 2 अप्रैल को खजूर पर्व मनाया जा रहा है. पाम संडे के दिन ही ईसाई विश्वासियों के चालीसा पर्व के पवित्र सप्ताह की शुरुआत होती है. इस पर्व के मौके पर खजूर की डाली का विशेष महत्व होता है, क्योंकि माना जाता है कि यरुशलम में भगवान यीशु गधे पर सवार होकर विनम्रता का परिचय देते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. उसी समय से खजूर की डाली से भगवान यीशु मसीह के इबादत की परंपरा चलती आ रही है.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में ईसाई समुदाय ने मनाया खजूर पर्व, मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन

ईसाई धर्म के लोग बताते हैं कि खजूर की डाली से भगवान यीशु मसीह से आशीष लेते हैं और लोग रैली निकालकर खजूर की डाली लहराते हुए भगवान यीशु मसीह का अभिवादन और स्वागत करते हैं. संत मरियम महागिरजाघर के सहायक पादरी विपिन कैंडोलियन बताते हैं कि आज के दिन ही यरूशलम में प्रभु यीशु के स्वागत की घटना को ईसाई विश्वासी याद करते हैं और मनुष्य को पाप से निजात देने वाले मसीहा का खजूर की डालियां लहरा कर आदर के साथ स्वागत और स्मरण करते हैं.

क्रिश्चियन समाज के लोग देते हैं खजूर का आशीष: सहायक पादरी विपिन कैंडोलिन पाम संडे को लेकर बताते हैं कि गिरजाघरों में क्रिश्चियन समाज के लोगों के द्वारा खजूर की आशीष दी जाती है और ईसाई समाज के लोग इसे अपने-अपने घरों में सजाकर रखते हैं. वहीं इस पर्व के मौके पर खजूर की डालियों का काफी महत्व होता है, इसीलिए राजधानी रांची में खजूर की डालियों को बेचने के लिए दूर-दूर से छोटे-छोटे व्यापारी रांची के गिरजाघरों के आस-पास देखे जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Palm Sunday 2023: खूंटी में ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया खजूर पर्व, तोरपा में सरहुल मिलन समारोह आज

खजूर की बिक्री जोरों पर: ईसाई समाज के लोगों के लिए आज से पवित्र सप्ताह शुरू हो गया है. पूरे सप्ताह ईसाई समाज के लोग यीशु मसीह को याद कर शांति की प्रार्थना करेंगे. दूर-दराज इलाके से आए छोटे-मोटे व्यापारी बताते हैं कि इस मौके पर खजूर की बिक्री जोरों पर होती है. ईसाई धर्म के लोग खजूर की डाली को खरीद कर पाम संडे मनाने का काम करते हैं. इसीलिए ईसाई धर्म के जो गरीब लोग हैं, पाम संडे के मौके पर खजूर की डाली को बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं.

गौरतलब है कि राजधानी रांची में ईसाई धर्मावलंबियों की संख्या काफी है. ऐसे में यहां पर पाम संडे के मौके पर सुबह से ही शहर में चहल-पहल देखने को मिलती है. पाम संडे के मौके पर ईसाई धर्म के लोगों ने खजूर की डाली से पूजा कर समाज और राज्य वासियों के लिए शांति की कामना की.

Last Updated : Apr 2, 2023, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.