रांचीः आज यानी 4 अप्रैल को ईसाई धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार ईस्टर है. इसे पास्का पर्व और जी उठना पर्व भी कहा जाता है. ईस्टर, ईसा मसीह के पुनर्जागरण का पर्व है. इस दिन को ईसाई धर्मावलंबी बड़े धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार राजधानी के विभिन्न गिरजा घरों में भीड़ से बचने के लिए टुकड़ों में पूजा अर्चना की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- घरों में की गई ईस्टर की प्रार्थना, लॉकडाउन का किया पालन
गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के बाद ईसा मसीह आज के ही दिन अहले सुबह मृत्यु पर विजय पाकर पुनर्जीवित हो जाते हैं. संत एंथोनी चर्च सपारोम के फादर मॉरिस कुल्लू पास्का का धार्मिक अनुष्ठान कराते हुए कहते हैं कि पास्का, पाप और मृत्यु पर विजय का प्रतीक है. इस अवसर पर ईसा के पुनर्जीवित होने के प्रतीक के रूप में मोमबत्ती जलाई जाती है और विश्वासीगण हर्षोल्लास के साथ प्रभु के विजयी होने का गीत गाते हैं. ईस्टर को कब्र पर्व भी कहा जाता है. आज के दिन में ईसाई धर्मावलंबी अपने मृत सगे संबंधी और पूर्वजों को याद करते हैं और उनकी कब्र पर मोमबत्ती जलाकर उनके पुनरुत्थान के लिए प्रार्थना करते हैं.