रांचीः वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के मौके पर राजधानी रांची में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां राज्य भर के ट्रैफिकिंग से मुक्त हुए बच्चे शामिल हुए. इनके साथ ही राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि और कई विभागीय अधिकारियों के अलावा शिक्षाविद भी मौजूद थे. मौके पर बच्चों के लिए झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर एक घोषणा पत्र भी जारी किया गया जिससे बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक कर सकें.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले किसान, नेता हो वैसा जो समझे उनकी परेशानी
कार्यक्रम के आयोजक संजय मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम में खासकर वो बच्चे शामिल हुए जिन बच्चों को बाल श्रम और ट्रैफिकिंग से मुक्त करा लिया गया हो. इन बच्चों को ट्रैफिकिंग के संबंध में जानकारी देने के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर भी जागरूक किया गया. उन्होंने सच्चे और बेहतरीन जनप्रतिनिधि चुनने को लेकर एक घोषणा पत्र भी जारी किया. ताकि बच्चे अपने माता-पिता और अभिभावकों को इस चुनाव में मतदान को लेकर प्रेरित कर सके और अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर सके.