ETV Bharat / state

नाबालिग से निकाह का मामला पहुंचा बाल कल्याण समिति, मां की अश्लील तस्वीर दिखाकर किया दुष्कर्म - Marriage with a minor in Ranchi's Pithoriya

रांची में नाबालिग से निकाह का मामला बाल कल्याण समिति पहुंच गया है. बाल कल्याण समिति ने संबंधित थाने को बच्ची का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया और शादी कर ली.

Minor raped by showing obscene picture of mother in Ranchi
रांची के पिठोरिया में नाबालिग के साथ शादी
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:10 PM IST

रांची: रांची के पिठोरिया में एक नाबालिग लड़की से निकाह का मामला सामने आया है. यह शिकायत जब बाल कल्याण समिति के पास पहुंची तो सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान लेते हुए पिठोरिया थाना पुलिस को नाबालिग की उम्र की पुष्टि के लिए उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. नाबालिग के परिजनों ने पिठोरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में बालू माफिया के आगे सरकार फेल, जानिए कैसे चल रहा है गोरखधंधा

परिजनों का अपहरण कर किया शारीरिक शोषण

परिजनों का आरोप है कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसका अपरहण किया गया था. शादी के बाद उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया है. परिजनों का आरोप है कि इमरान अंसारी नाम के युवक ने उनकी बेटी को झांसे में लेकर अगवा कर लिया था. इसके बाद उसे रांची स्थित शहर काजी के पास ले गया और नाबालिग होने के बावजूद उससे निकाह किया. इसके बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

आवेदन में कहा गया कि निकाह के बाद आरोपी ने धमकी देते हुए नाबालिग को वापस घर छोड़ दिया. साथ ही कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. साथ ही नाबालिग को उसकी मां की अश्लील तस्वीर भी दिखाईं और कहा कि यदि उसने निकाह और शारीरिक संबंध के बारे किसी को बताया तो मां की तस्वीर वायरल कर देंगे.

घटना के बाद नाबालिग ने चुप्पी साध ली है और उसकी मां ने भी घटना की जानकारी नहीं दी. इसके बाद तीन जून को आरोपी घर आया और उसने नाबालिग को ले जाने का प्रयास किया. विरोध करने पर नाबालिग के चाचा से मारपीट की और धमकी दी कि यदि अगर लड़की को मेरे साथ नहीं भेजा तो मां-बेटी को बदनाम कर देंगे.

बाल कल्याण समिति की सदस्य तनुश्री ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है. बच्ची खुद को नाबालिग बता रही है लेकिन संबंधित थाने को बच्ची का दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है. जब तक सीडब्लूसी से आदेश न हो, विवाह संबंधी प्रक्रिया पर रोक रहेगी.

रांची: रांची के पिठोरिया में एक नाबालिग लड़की से निकाह का मामला सामने आया है. यह शिकायत जब बाल कल्याण समिति के पास पहुंची तो सीडब्ल्यूसी ने संज्ञान लेते हुए पिठोरिया थाना पुलिस को नाबालिग की उम्र की पुष्टि के लिए उचित दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. नाबालिग के परिजनों ने पिठोरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में बालू माफिया के आगे सरकार फेल, जानिए कैसे चल रहा है गोरखधंधा

परिजनों का अपहरण कर किया शारीरिक शोषण

परिजनों का आरोप है कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसका अपरहण किया गया था. शादी के बाद उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया है. परिजनों का आरोप है कि इमरान अंसारी नाम के युवक ने उनकी बेटी को झांसे में लेकर अगवा कर लिया था. इसके बाद उसे रांची स्थित शहर काजी के पास ले गया और नाबालिग होने के बावजूद उससे निकाह किया. इसके बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

आवेदन में कहा गया कि निकाह के बाद आरोपी ने धमकी देते हुए नाबालिग को वापस घर छोड़ दिया. साथ ही कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. साथ ही नाबालिग को उसकी मां की अश्लील तस्वीर भी दिखाईं और कहा कि यदि उसने निकाह और शारीरिक संबंध के बारे किसी को बताया तो मां की तस्वीर वायरल कर देंगे.

घटना के बाद नाबालिग ने चुप्पी साध ली है और उसकी मां ने भी घटना की जानकारी नहीं दी. इसके बाद तीन जून को आरोपी घर आया और उसने नाबालिग को ले जाने का प्रयास किया. विरोध करने पर नाबालिग के चाचा से मारपीट की और धमकी दी कि यदि अगर लड़की को मेरे साथ नहीं भेजा तो मां-बेटी को बदनाम कर देंगे.

बाल कल्याण समिति की सदस्य तनुश्री ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है. बच्ची खुद को नाबालिग बता रही है लेकिन संबंधित थाने को बच्ची का दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है. जब तक सीडब्लूसी से आदेश न हो, विवाह संबंधी प्रक्रिया पर रोक रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.