ETV Bharat / state

बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, बाल संरक्षण के मुद्दों पर की चर्चा

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 10:39 PM IST

रांची में यूनिसेफ के अधिकारियों और बाल प्रशिक्षित पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की. इस दौरान बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ अपनी सफलता की कहानियों को भी साझा किया. यूनिसेफ के ओर से चयनित किए गए बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से कई विषयों पर सवाल भी किए.

Child journalist met assembly Speaker in ranchi
विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

रांची: यूनिसेफ के अधिकारियों और प्रशिक्षित बाल पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड में बाल संरक्षण, बाल कल्याण के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ अपनी सफलता की कहानियों को भी साझा किया और बाल अधिकारों के महत्व पर चर्चा की.

यूनिसेफ के ओर से चयनित किए गए बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से कई विषयों पर सवाल भी किए और अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे वे अपने समुदायों में बाल विवाह को रोकने, शिक्षा को बढ़ावा देने और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने समाज और परिवार के साथ जुड़कर अपने आस-पड़ोस में समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल क्यों आई अच्छी नींद, क्यों कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने बाल पत्रकारों को काफी सराहा और उन्हें आगे कार्य करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बाल पत्रकार अपने उम्र के जिस पड़ाव में अभी हैं, वहां से उनके भविष्य की दिशा तय होती है. उन्होंने बाल पत्रकारों से कहा कि आप लोग विषम परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को केंद्र में रखकर हमेशा सकारात्मक भाव से शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ अन्य कार्यों को करते रहे, आप जितना कठिन परिश्रम करेंगे, निश्चित रूप से आपको सफलता भी उसी अनुपात में मिलेगी.

रांची: यूनिसेफ के अधिकारियों और प्रशिक्षित बाल पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड में बाल संरक्षण, बाल कल्याण के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ अपनी सफलता की कहानियों को भी साझा किया और बाल अधिकारों के महत्व पर चर्चा की.

यूनिसेफ के ओर से चयनित किए गए बाल पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से कई विषयों पर सवाल भी किए और अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे वे अपने समुदायों में बाल विवाह को रोकने, शिक्षा को बढ़ावा देने और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने समाज और परिवार के साथ जुड़कर अपने आस-पड़ोस में समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल क्यों आई अच्छी नींद, क्यों कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने बाल पत्रकारों को काफी सराहा और उन्हें आगे कार्य करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बाल पत्रकार अपने उम्र के जिस पड़ाव में अभी हैं, वहां से उनके भविष्य की दिशा तय होती है. उन्होंने बाल पत्रकारों से कहा कि आप लोग विषम परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को केंद्र में रखकर हमेशा सकारात्मक भाव से शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ अन्य कार्यों को करते रहे, आप जितना कठिन परिश्रम करेंगे, निश्चित रूप से आपको सफलता भी उसी अनुपात में मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.