रांची: जिला के बेड़ो थाना के चचकोपी गांव में बिजली के करंट लगने से बच्चे निखिल तिग्गा की मौत हो गई. बच्चा घर के पास स्व. खाखा उरांव के कुंआ के पास खेल रहा था, कुंआ के पास बिजली का खंभा है. बारिश के कारण नमी आ गई थी और जमीन में बिजली का करंट आ गया, जैसे ही निखिल पोल खूंटा के पास पहुंचा बिजली के करंट लगने से गिर गया.
ये भी देखें- जमीन घोटाले में स्पैरो की भूमिका की होगी जांच, सीआईडी कर रही है मामले की तफ्तीश
ग्रामीण बिजली की लाइन काटकर निखिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. निखिल प्रथमिक विधालय चचकोपी में कक्षा एक का छात्र था, मृतक चचकोपी पंचायत के मुखिया आशीमनी मिंज की रिस्ते में पौता था. घटना के संर्दभ में मृतक के पिता विनोद तिग्गा ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है.