रांची: सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों के लिए झारखंड सरकार पहली बार राज्य में बाल कलाकार प्रदर्शनी आयोजित करने जा रही है. जिसके तहत 3 से 5 नवंबर तक रांची के आड्रे हाउस में बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. इस तीन दिवसीय बाल कलाकार प्रदर्शनी में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ-साथ निजी स्कूलों के भी बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Right to Education: कागज में सिमटा 'शिक्षा का अधिकार' कानून, आरक्षण के बाद भी नहीं मिल रहा वंचितों को लाभ
राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी के अनुसार इस तरह की प्रदर्शनी झारखंड में पहली बार आयोजित हो रही है. जिसमें राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने की कोशिश करेंगे. स्कूली शिक्षा और साक्षारता विभाग के अपर सचिव अक्षय कुमार सिंह के अनुसार इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन होने से बच्चों में कौशल का विकास होता है. जो 12वीं की पढ़ाई करने के बाद काफी उपयोगी साबित होगी.
बाल कलाकार प्रदर्शनी में होगी कलाकृतियों की बिक्री, बच्चों को मिलेंगे पैसे: आयोजित होने वाले बाल कलाकार प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों और चित्रों की बिक्री भी कराई जाएगी. इसके विक्रय से आने वाले आय में से विद्यार्थियों को 80%, विद्यालय को 15% और शिक्षकों पांच प्रतिशत दिया जाएगा. इस राशि का उपयोग छात्र अपनी शिक्षा और जीवनयापन के लिए करेंगे. विद्यालय इस पैसे का उपयोग चित्रकला, शिल्प और अन्य कलाओं के विकास के लिए करेंगे. दिन के 12 बजे से शाम 8 बजे तक आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में कई विषयों पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं. जिसमें चित्रों एवं कलाकृतियों की प्रदर्शनी, चित्रों एवं कलाकृतियों का जीवंत सृजन, चित्रों एवं कलाकृतियों का विक्रय, कला/ शिल्प शिक्षकों द्वारा चित्रकला एवं शिल्प पर आने वाले बच्चों, आगंतुकों हेतु डेमो कक्षाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अंत में प्रतिभागियों हेतु डिजिटल मार्केटिंग पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम है.