रांची: विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आज सत्ताधारी महागठबंधन के दल और विपक्षी पार्टी भाजपा विधायक दल अपनी अपनी रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4.30 बजे से सत्ताधारी विधायकों के साथ बैठक होनी है. इससे पहले दोपहर 1.30 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सात जिलों के झामुमो केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यों, जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी और झामुमो पंचायत समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
जमीनी स्तर की लेंगे जानकारीः झामुमो के केंद्रीय कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास में सात जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी. झामुमो केंद्रीय कमेटी की होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वो सातों जिलों के केंद्रीय से लेकर पंचायत समिति स्तर तक के पदाधिकारियों से कई जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री
पदाधिकारियों से जानेंगे कि वर्तमान राजनीतिक हालात कैसे हैं. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आम जनता तक पहुंच की धरातल पर स्थिति, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जनता का फीडबैक के बारे में वो पार्टी पदाधिकारियों से जानेंगे. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की जिला से लेकर पंचायत तक की तैयारियों के साथ साथ चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की इच्छा और उन जिलों में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी.
इन सात जिलों के पार्टी पदाधिकारी होंगे बैठक में शामिलः मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज जिन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है उसमें रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा शामिल है. ये वे जिलें हैं जहां मुख्यमंत्री आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक नहीं कर पाए थे.
गौरतलब है कि 24 नवंबर से मुख्यमंत्री आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. इस बार जहां जहां मुख्यमंत्री जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर जिलों में रात्रि विश्राम करते हैं और सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ समय निकाल कर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करते हैं. जिन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ वह नहीं बैठ पाएं हैं, उन सभी सात जिलों के पदाधिकारियों को एक साथ मुख्यमंत्री आवास पर आज बुलाया है.
ये भी पढ़ेंः