ETV Bharat / state

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जाएंगे दिल्ली, इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल

दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन के समन्वय समित की बैठक है. जिसमें भाग लेने के लिए सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली जा रहे हैं. सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.

Chief Minister Hemant Soren
Chief Minister Hemant Soren
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 11:41 AM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में इंडिया समन्वय समिति की आज महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शिरकत करेंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः 'India' Coordination Committee Meeting: 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक आज, तमाम मुद्दों पर चर्चा संभव

सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद गुरुवार को रांची वापस लौटने की संभावना है. पिछले दिनों 13 सदस्यीय इंडिया समन्वय समिति का गठन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत शरद पवार, स्टालिन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, तेजस्वी यादव, जावेद खान, ललन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है.

इंडिया समन्वय समिति की पहली बैठकः विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति कि आज पहली बैठक होगी, जो एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर दोपहर बाद होगी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समिति के सदस्य के रूप में शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी रणनीति बनाई जाएगी. जिसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने की संभावना है. भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की इस गोलबंदी में शामिल 28 दल हर हाल में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दूर रखना चाहती हैं. इसके लिए पिछली बैठक में अलग-अलग समिति बनाकर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है.

जेएमएम करेगा दावाः जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में इंडिया समन्वय समिति की होने वाली बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से न केवल झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल और बिहार में उम्मीदवार उतारने का दावा किया जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है कि जहां जिस सीट पर जिस दल की मजबूत स्थित है वहां उसे मौका दिया जाना चाहिए. गठबंधन के अंदर समन्वय बना रहे इसका प्रयास सभी की ओर से खुले मन से होना चाहिए.

रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में इंडिया समन्वय समिति की आज महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शिरकत करेंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः 'India' Coordination Committee Meeting: 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक आज, तमाम मुद्दों पर चर्चा संभव

सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद गुरुवार को रांची वापस लौटने की संभावना है. पिछले दिनों 13 सदस्यीय इंडिया समन्वय समिति का गठन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत शरद पवार, स्टालिन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, तेजस्वी यादव, जावेद खान, ललन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती का नाम शामिल है.

इंडिया समन्वय समिति की पहली बैठकः विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति कि आज पहली बैठक होगी, जो एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर दोपहर बाद होगी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समिति के सदस्य के रूप में शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी रणनीति बनाई जाएगी. जिसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने की संभावना है. भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की इस गोलबंदी में शामिल 28 दल हर हाल में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दूर रखना चाहती हैं. इसके लिए पिछली बैठक में अलग-अलग समिति बनाकर चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है.

जेएमएम करेगा दावाः जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में इंडिया समन्वय समिति की होने वाली बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से न केवल झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल और बिहार में उम्मीदवार उतारने का दावा किया जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है कि जहां जिस सीट पर जिस दल की मजबूत स्थित है वहां उसे मौका दिया जाना चाहिए. गठबंधन के अंदर समन्वय बना रहे इसका प्रयास सभी की ओर से खुले मन से होना चाहिए.

Last Updated : Sep 13, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.