रांचीः कोरोना महामारी के बचाव को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है इसके कारण गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट के माध्यम से जानकारी मिली कि मांडर के छठ वाला गांव में एक परिवार भुखमरी और बीमारी से जंग लड़ रहा है. मुस्लिम अंसारी को कमर दर्द की बीमार है वहीं उसकी बेटी भी महीनों से बीमार है. जबकि बेटा अंदरूनी चोट के कारण मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुका है. घर की स्थिति इतनी खराब है कि पत्नी मांग-मांग कर सभी का भूख मिटा रहे हैं. ट्वीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए डीसी को उस परिवार को मदद पहुंचाने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद रांची उपायुक्त रांची मामले की गंभीरता लेते हुए संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार के घर 40 किलो चावल एवं आर्थिक मदद उपलब्ध कराई, साथ ही मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र को इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ रिनपास भेजा गया. इसके साथी ट्वीट में रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि आपात की स्थिति खत्म होने के बाद मुस्लिम अंसारी को रिम्स भेजा जाएगा.