रांची/कोडरमा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोडरमा में एक सवाल के जवाब में कहा कि ना मैं वकील हूं और ना जज. दरअसल, भाजपा विधायक सह झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव की पुत्री के शादी समारोह में शिरकत करने गए मुख्यमंत्री से मीडिया ने सवाल किया था कि हाईकोर्ट ने आपकी संपत्ति की ईडी से जांच की बात कही है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप थे क्या वहां पर. कहां से आया? कैसे आया? कहां देखा आपने? आप सवाल कैसे करते हैं भाई. बड़े विचित्र आदमी हैं आप. अगर आप कोर्ट में होते और सवाल करते तब समझ में आता.
सीएम ने कहा कि मैं अभी एक शादी समारोह में आया हुआ हूं. इसी बीच मुख्यमंत्री ने बहुत सादगी के साथ कहा कि ना मैं वकील हूं और ना जज. मैं इसपर पक्ष कैसे रख सकता हूं. इस पर तो वकील ही अपना पक्ष रख सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप कोई फोटो कॉपी मशीन तो है नहीं. उनके कहने का मतलब था कि जब तक आप तथ्य को सही तरीके से नहीं समझते हैं तब तक सही सवाल नहीं आ सकते.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने दोपहर के वक्त यह बात कोडरमा में कहीं और उसके कुछ देर बाद ही रांची में झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन में शॉर्ट नोटिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके छोटे भाई बसंत सोरेन की संपत्ति और अलग-अलग कंपनियों में भागीदारी के मामले पर हाई कोर्ट के स्टैंड से अवगत कराया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अभी तक हाईकोर्ट ने इस मामले में ईडी जांच की बात नहीं कही है.