रांचीः गुरु नानक देव की जयंती( birth anniversary of Guru Nanak) के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) पूरे परिवार के साथ मेन रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे पहुंचे. गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और झारखंड वासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली और अमन-चैन की कामना की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरु नानक देव जी की 552वें प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन पवित्र दिन है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी के उपदेश और इंसानियत के प्रति उनके विचार हमेशा हमारे बीच रहेगा. उनके विचार देखकर ऐसा लगता है कि यदाकदा धरती पर ऐसे इंसान आते हैं. इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव गगनदीप सिंह सेठी सहित सदस्य उपस्थित थे.
हर्षोल्लास के साथ मना प्रकाश पर्व
गुरु नानक देव जी की 552वें प्रकाश पर्व राजधानी रांची में हर्षोल्लास से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम गुरु नानक स्कूल में आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल रमेश बैस शिरकत किए. इसके साथ ही कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ, बीजेपी विधायक सीपी सिंह सहित बीजेपी के कई नेता गुरु नानक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिए और माथा टेका. कायक्रम के दौरान लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम में गुरुद्वारों को भव्य रुप से सजाया गया.
देशभर में मनाया जाता है गुरु नानक की जयंती
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वें जयंती देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर आयोजित होने वाली सभाओं में गुरु नानक देव की ओर से दी गई शिक्षा की जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है.