रांचीः 2 मई को प. बंगाल, असम, केरल, पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में विधानसभा के आए नतीजों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की और जनादेश का स्वागत किया. वहीं देवघर में मधुपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया. वहीं दूसरे राज्यों के जनादेश का स्वागत किया.
चुनाव आयोग के दुरुपयोग का आरोप
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मधुपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल अंसारी की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया. इस दौरान कहा कि राजनीतिक बयानबाजी करने वाले लोगों को प. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार से जवाब मिल गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 3 उपचुनाव में आए परिणाम ने झारखंड में यह साबित कर दिया कि झारखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं कर रही है, इसीलिए तीनों उपचुनाव में लोगों ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है. वहीं उन्होंने प. बंगाल के चुनाव परिणाम पर कहा कि देश में जनता जनार्दन होती है और जनता ने मतदान के माध्यम से यह साबित कर दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव आयोग का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. वहीं कोरोना के बीच चुनाव की व्यवस्थाओं पर भी निशाना साधा.
कई बड़े नेता हार चुके हैं चुनाव
पत्रकारों द्वारा ममता बनर्जी के चुनाव हारने से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चुनाव हारना कोई नई बात नहीं है, पहले भी कई बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री चुनाव हार चुके हैं.