ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति पत्र, ओलंपिक में भाग लेने वालों को मिली सम्मान राशि - खेल मंत्री हफीजुल हसन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सीधी नियुक्ति के तहत 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इसके अलावा ओलंपिक में हिस्सा ले रही तीन महिला खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद की है. परिजनों को 5-5 लाख रुपए प्रदान किए हैं.

Chief Minister Hemant Soren gave appointment letters to 12 players
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12 खिलाड़ियों को दिया नियुक्ति पत्र, ओलंपिक में भाग लेने वालों को मिली सम्मान राशि
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:54 PM IST

रांची: 2020 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में 40 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत रोजगार देने की बात की थी. 40 खिलाड़ियों में से 28 को नियुक्ति पत्र दिया गया था. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बाकी बचे 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ें- खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

इसके अलावा ओलंपिक में भाग ले रही तीन महिला खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद की. खिलाड़ियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. इस दौरान खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, खेल सचिव पूजा सिंघल मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर



इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान

देश और राज्य का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री सम्मान राशि प्रदान किया. सम्मान राशि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रही दीपिका कुमारी, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और दुबई में आयोजित 2019 बोकिया चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अजेय राज को राज्य सरकार की ओर सम्मान राशि दी गई.

निक्की का परिवार हुआ गौर्वान्वित

निक्की प्रधान के माता-पिता और बहन सम्मान राशि लेने पहुंचे थे, तो वहीं सलीमा टेटे की बहन और पिता ने सम्मान राशि मुख्यमंत्री के हाथों ग्रहण किया. दीपिका के माता-पिता और बहन भी इस दौरान पहुंचे. इन तीनों खिलाड़ियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई, जबकि पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अजय राज को 3 लाख रुपये सहयोग राशि के रूप में दिए गए. अजय राज झारखंड का एकमात्र पैरा ओलंपिक खिलाड़ी है, जो दुबई में आयोजित पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. राज्य सरकार से इन्होंने अन्य खर्च वहन करने की अपील की है, ताकि वह अपने खेल पर ध्यान दे सकें.

Chief Minister Hemant Soren gave appointment letters to 12 players
ओलंपिक के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद
इन खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्रसीधी नियुक्ति के तहत तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर और अन्य नौ खिलाड़ियों को आरक्षी के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
आरक्षी पदफरहाना खान, सरिता तिर्की, लखन हांसदा, दिनेश कुमार,
लवली चौबे, कृष्णा खलखो, विजय कुमार, विप्लव कुमार झा
पुलिस अवर निरीक्षकमधुमिता कुमारी, रितेश आनंद, भागवती चानू


मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा बढ़ाई जा रही है. आज कई चुनौतियों के बीच हमने खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. खेल की दिशा में हमारा राज्य बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. खिलाड़ियों को आगे ले जाना मेरी प्राथमिकता है. खेल जगत में सबसे अधिक भागीदारी इस राज्य में बालिकाओं की है, जो दिल को सुकून देता है. कम संसाधन में ये खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. हमारे खिलाड़ी अपने साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.



ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा उचित सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से खिलाड़ी लौटेंगे, तब उनके लिए उपहार रखा है. जब वो लौटेंगे, उन्हें दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि महिला हॉकी टीम बेहतर प्रदर्शन करे और देश को मेडल दिलाए. देश के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन होगा.

Chief Minister Hemant Soren gave appointment letters to 12 players
सीएम हेमंत सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र

खेल मंत्री ने भी दी बधाई

मौके पर पहुंचे खेल मंत्री हफीजुल हसन (Sports Minister Hafeezul Hassan) ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी ओलंपिक में खेल रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है.

खिलाड़ियों ने जताई खुशी

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि झारखंड सरकार की यह पहल बेहतरीन है. हालांकि नियुक्ति देने में सरकार ने काफी देरी की है. इसके बावजूद देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है. आने वाले समय में वह और बेहतर करेंगे, ताकि देश और राज्य का नाम रोशन हो सके. ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों के परिजनों की मानें तो उन्हें उचित सम्मान इस राज्य में मिल रहा है. ओलंपिक में एक खिलाड़ी बेहतर करे, यही कामना है.

इसे भी पढ़ें- TOKYO OLYMPICS 2020: निक्की प्रधान की हौसला अफजाई के लिए हॉकी खिलाड़ियों ने किया चियरअप, 'चक दे इंडिया' का लगाया नारा

दीपिका के पिता शिव नारायण महतो और माता ने कहा कि दीपिका ने कोशिश की, लेकिन वह इस बार चूक गई. लेकिन खेल तो खेल है. हार-जीत लगी रहती है. आने वाले समय में और बेहतर करेगी. राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले सम्मान राशि पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. वहीं सलीमा और निक्की के परिजन भी इस सम्मान से काफी खुश नजर आए.

रांची: 2020 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में 40 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत रोजगार देने की बात की थी. 40 खिलाड़ियों में से 28 को नियुक्ति पत्र दिया गया था. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बाकी बचे 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ें- खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

इसके अलावा ओलंपिक में भाग ले रही तीन महिला खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद की. खिलाड़ियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. इस दौरान खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, खेल सचिव पूजा सिंघल मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर



इन खिलाड़ियों को मिला सम्मान

देश और राज्य का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री सम्मान राशि प्रदान किया. सम्मान राशि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रही दीपिका कुमारी, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और दुबई में आयोजित 2019 बोकिया चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अजेय राज को राज्य सरकार की ओर सम्मान राशि दी गई.

निक्की का परिवार हुआ गौर्वान्वित

निक्की प्रधान के माता-पिता और बहन सम्मान राशि लेने पहुंचे थे, तो वहीं सलीमा टेटे की बहन और पिता ने सम्मान राशि मुख्यमंत्री के हाथों ग्रहण किया. दीपिका के माता-पिता और बहन भी इस दौरान पहुंचे. इन तीनों खिलाड़ियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई, जबकि पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अजय राज को 3 लाख रुपये सहयोग राशि के रूप में दिए गए. अजय राज झारखंड का एकमात्र पैरा ओलंपिक खिलाड़ी है, जो दुबई में आयोजित पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं. राज्य सरकार से इन्होंने अन्य खर्च वहन करने की अपील की है, ताकि वह अपने खेल पर ध्यान दे सकें.

Chief Minister Hemant Soren gave appointment letters to 12 players
ओलंपिक के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद
इन खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्रसीधी नियुक्ति के तहत तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर और अन्य नौ खिलाड़ियों को आरक्षी के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
आरक्षी पदफरहाना खान, सरिता तिर्की, लखन हांसदा, दिनेश कुमार,
लवली चौबे, कृष्णा खलखो, विजय कुमार, विप्लव कुमार झा
पुलिस अवर निरीक्षकमधुमिता कुमारी, रितेश आनंद, भागवती चानू


मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा बढ़ाई जा रही है. आज कई चुनौतियों के बीच हमने खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. खेल की दिशा में हमारा राज्य बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. खिलाड़ियों को आगे ले जाना मेरी प्राथमिकता है. खेल जगत में सबसे अधिक भागीदारी इस राज्य में बालिकाओं की है, जो दिल को सुकून देता है. कम संसाधन में ये खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं. हमारे खिलाड़ी अपने साथ-साथ राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.



ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा उचित सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से खिलाड़ी लौटेंगे, तब उनके लिए उपहार रखा है. जब वो लौटेंगे, उन्हें दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि महिला हॉकी टीम बेहतर प्रदर्शन करे और देश को मेडल दिलाए. देश के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन होगा.

Chief Minister Hemant Soren gave appointment letters to 12 players
सीएम हेमंत सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र

खेल मंत्री ने भी दी बधाई

मौके पर पहुंचे खेल मंत्री हफीजुल हसन (Sports Minister Hafeezul Hassan) ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी ओलंपिक में खेल रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है.

खिलाड़ियों ने जताई खुशी

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि झारखंड सरकार की यह पहल बेहतरीन है. हालांकि नियुक्ति देने में सरकार ने काफी देरी की है. इसके बावजूद देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है. आने वाले समय में वह और बेहतर करेंगे, ताकि देश और राज्य का नाम रोशन हो सके. ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों के परिजनों की मानें तो उन्हें उचित सम्मान इस राज्य में मिल रहा है. ओलंपिक में एक खिलाड़ी बेहतर करे, यही कामना है.

इसे भी पढ़ें- TOKYO OLYMPICS 2020: निक्की प्रधान की हौसला अफजाई के लिए हॉकी खिलाड़ियों ने किया चियरअप, 'चक दे इंडिया' का लगाया नारा

दीपिका के पिता शिव नारायण महतो और माता ने कहा कि दीपिका ने कोशिश की, लेकिन वह इस बार चूक गई. लेकिन खेल तो खेल है. हार-जीत लगी रहती है. आने वाले समय में और बेहतर करेगी. राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले सम्मान राशि पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. वहीं सलीमा और निक्की के परिजन भी इस सम्मान से काफी खुश नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.