रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्यवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने लोगों से सौहार्द्र के साथ क्रिसमस मनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-क्रिसमस के मौके पर रांची के कैथोलिक चर्च से लाइव प्रसारण
इससे पहले मुख्यमंत्री गुरुवार को रांची के पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचे और प्रभु यीशु के बाल स्वरूप के दर्शन किए. इस मौके पर आर्चबिशप फादर फेलिक्स टोप्पो को मुख्यमंत्री ने क्रिसमस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हैं. कोरोना महामारी पर अभी नियंत्रण नहीं हुआ है. ऐसे में अपनी परंपरा को कायम रखते हुए घर परिवार के साथ इस त्योहार को मनाएं और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करें. प्रभु यीशु के बालक स्वरूप के दर्शन से पहले मुख्यमंत्री ने केक काटकर क्रिसमस की बधाई दी. इस मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों की तरफ से मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप एक पौधा भेंट किया गया.