रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड के दौरे पर है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के अलावा आयोग के अन्य पदाधिकारियों की विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.
वहीं, दूसरी बैठक झारखंड के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, आइजी, डीआइजी, उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई. रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में यह महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया.
ये भी देखें- चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसरों में भी हलचल, युवाओं ने कहा- सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था बहाल नहीं कर पाई सरकार
चुनाव जागरूकता रथ किया रवाना
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आम मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह सक्रिय है. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को इसी क्रम में रांची में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर विकलांग मतदाताओं से वोट करने के लिए भी अपील की गई.
इस मौके पर सुनील अरोड़ा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी आइकन साथियों से मिले इस हरी झंडी का एक विशेष अर्थ है. हम वोट हर हाल में करें, हमारी इस प्रतिबद्धता को यह और मजबूत करता है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी आइकन साथियों से कहा कि जन-जन के मन तक पहुंचें और उन्हें वोट के लिए प्रेरित करें.
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वोटर किन मुद्दों को लेकर करेंगे वोट, ईटीवी भारत ने ली जानकारी
सैंड आर्टिस्ट ने बिखेरा जलवा
झारखंड के चंदनक्यारी के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो के बनाए गए चुनाव जागरूकता आर्ट को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने देखा और उसे खूब सराहा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि हमारे जीवन में लोक कला का अपना ही महत्व है. उन्होंने सैंड आर्ट कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि सैंड आर्ट हमेशा ही लोगों को आकर्षित करता रहा है. इन सभी तरह के प्रयासों का एकमात्र मतलब है कि आप एक वोट जरूर करें.