रांची: जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. सेना की जमीन गलत तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में में छवि रंजन पहले से ही जेल में बंद हैं. अब उनके ऊपर सदर थाना अंतर्गत चेशायर होम स्थित एक एकड़ जमीन का गलत तरीके से पेपर बनाने का भी आरोप है. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनका बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दिया है.
गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया थाः गुरुवार को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए पूर्व डीसी छवि रंजन के बेल पिटीशन को रिजेक्ट कर दिया है.
छवि रंजन ने कोर्ट से किया था बेल देने का आग्रहः रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की तरफ से उनके वकील अभिषेक चौधरी ने पक्ष रखते हुए कहा कि उनके मुवक्किल को इस केस में बेल मिलना चाहिए, क्योंकि वो बेगुनाह हैं. इस पर ईडी की तरफ से कहा गया कि छवि रंजन को बेल नहीं मिलना चाहिए, क्योंकि रांची में हुए जमीन घोटाले में छवि रंजन की संलिप्तता पाई गई है.दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डीएन राय ने फैसला को सुरक्षित रख लिया था. जिस पर शुक्रवार को उन्होंने फैसला सुनाते हुए छवि रंजन का बेल रिजेक्ट कर दिया है.
चार मई 2023 से छवि रंजन जेल में बंद हैंः बता दें कि सेना की जमीन को गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पहले से ही जेल में बंद हैं. वह 4 मई 2023 से ही इस मामले में जेल में बंद हैं. अब देखने वाली बात होगी कि सिविल कोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बाद छवि रंजन को अब उच्च अदालत से कब तक बेल मिल पाता है.