रांची: झारखंड राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सफल अभ्यर्थियों का धरना लगातार 22 वें दिन भी जारी है. लेकिन उनकी ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. इससे उनकी दिवाली की खुशी पर ग्रहण लग गया, अब ये अभ्यर्थी छठ महापर्व को भी धरना स्थल पर मनाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja: जानिए, क्यों है महापर्व छठ शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक?
बता दें कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सफल अभ्यर्थी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 22 दिन से धरना दे रहे हैं. इधर इसी बीच दीपावली पड़ गई, जिससे अभ्यर्थियों को धरना स्थल पर ही त्योहार मनाना पड़ा. लेकिन तब भी शासन ने उनक ओर ध्अया नहीं दिया. अब छठ जैसा महापर्व आ गया है और अभ्यर्थी अभी भी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे हैं. इससे वे धरना स्थल पर छठ मनाने को मजबूर हैं.
प्रोजेक्ट भवन के सामने धरना
बता दें कि अभ्यर्थी अपने-अपने घरों को छोड़कर प्रोजेक्ट भवन के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. जहां लोग अपने परिवार के साथ त्योहार का आनंद ले रहे हैं. वहीं एक तरफ सफल अभ्यर्थी अपने परीक्षाफल के प्रकाशन एवं नियुक्ति की मांग को लेकर विगत 22 दिन से धरने पर हैं. उनका कहना है कि कि जो सरकार फास्ट ट्रैक पर नियुक्ति देने की बात कर रही थी, हमारे साथ न्याय नहीं कर रही है.
यह है मांग
अभ्यर्थयों का कहना है कि वे तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक कि सरकार इनकी मांगें नहीं मान लेती है.सफल अभ्यर्थियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि पिछले 22 दिनों से हम अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारी सुनें और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाफल प्रकाशित करने का निर्देश दें.